मूर्ति का अब तक नहीं मिला सुराग, चल रही छापेमारी
मूर्ति का अब तक नहीं मिला सुराग, चल रही छापेमारीजमुई में भगवान महावीर की मूर्ति चोरी का मामलाझारखंड के डीआइजी व मुंगेर डीआइजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षणफोटो : 1(घटनास्थल का मुआयना करते झारखंड के डीआइजी नवीन कुमार सिंह, मुंगेर के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला व जमुई एसपी जयंतकांत) प्रतिनिधि, जमुई/खैरा जिले के खैरा प्रखंड […]
मूर्ति का अब तक नहीं मिला सुराग, चल रही छापेमारीजमुई में भगवान महावीर की मूर्ति चोरी का मामलाझारखंड के डीआइजी व मुंगेर डीआइजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षणफोटो : 1(घटनास्थल का मुआयना करते झारखंड के डीआइजी नवीन कुमार सिंह, मुंगेर के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला व जमुई एसपी जयंतकांत) प्रतिनिधि, जमुई/खैरा जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र स्थित जन्मस्थान से विश्व प्रसिद्ध भगवान महावीर की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है. पुलिस को कुछ लोकल गैंग पर भी शक है. सोमवार को झारखंड प्रदेश के डीआइजी नवीन कुमार सिंह व मुंगेर डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे. जन्मस्थान पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की. अधिकारी द्वय ने इस दौरान वहां पदस्थापित कर्मी व आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद खैरा थाना कार्यालय पहुंच कर एसपी जयंतकांत से विचार-विमर्श किया. इस बाबत पुलिस पदाधिकारी ने कुछ बताने से परहेज किया. सूत्रों ने बताया कि डीआइजी ने जमुई एसपी को जिले भर में सघन छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है. मुंगेर डीआइजी श्री शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है. हमें पूरा विश्वास है कि मूर्ति का पता लग जायेगा. घटना में जो भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर खैरा थाना के प्रजेश दूबे, सिकंदरा थाना के विवेक भारती, गरही सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सूरज कुमार मौजूद थे.इधर, चोरी की घटना से आहत जैन समुदाय के लोगों ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर मूर्ति बरामदगी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर जन्मस्थान से भगवान महावीर की चोरी गयी मूर्ति की बरामदगी की मांग की है.