13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर ने खगड़िया को एक विकेट से हराया

भागलपुर ने खगड़िया को एक विकेट से हराया प्रतिनिधि, सहरसा सिटीएसएनएसआरकेएस कॉलेज मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित जयनारायण सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भागलपुर ने खगड़िया को हराकर जीत दर्ज की. जीत के साथ ही भागलपुर की टीम ने सेमिफाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी […]

भागलपुर ने खगड़िया को एक विकेट से हराया प्रतिनिधि, सहरसा सिटीएसएनएसआरकेएस कॉलेज मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित जयनारायण सिंह स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भागलपुर ने खगड़िया को हराकर जीत दर्ज की. जीत के साथ ही भागलपुर की टीम ने सेमिफाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खगड़िया की टीम 16 ओवर एक गेंद में 53 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान फैजुर्रहमान ने 12 व कामरान ने 16 रन का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से सोनू ने तीन ओवर में 13 रन देकर चार विकेट व बब्बू ने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया. भागलपुर के गेंदबाज सोनू को एसबी हेल्थ क्लिनिक के मुन्ना यादव ने मैन आफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया. इससे पूर्व कालेज की प्राचार्या डॉ लालपरी देवी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच की विधिवत शुरूआत की. मैच में अंपायर की भूमिका रोहित राज, मुकेश रंजन व उद्घोषक की भूमिका दिनेश सिंह पिंटू एवं राहुल कुमार ने निभायी. आयोजन समिति के नसीम आलम ने बताया कि मंगलवार को पूर्णिया व सुपौल के बीच मैच खेला जायेगा. इस मौके पर मेजर पीके सिंह, प्रो वीरेन्द्र सिंह, शंभू कुमार सिंह, मसूद आलम, पवनदेव सिंह, पवन यादव, उमर हयात, चंदन सिंह, रितेश रंजन, सानू कुमार, विक्रम कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- खेल 23- बल्लेबाजी करती भागलपुर की टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें