कार्य योजना तैयाार कर बनायें श्रम बजट

सहरसा : सदर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित मनरेगा के अंतर्गत कार्य योजनाओं के चयन व संचालन के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट व वार्षिक कार्य योजना को लेकर मंगलवार से विकास भवन सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. उपविकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव व डीआरडीए निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:10 PM

सहरसा : सदर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित मनरेगा के अंतर्गत कार्य योजनाओं के चयन व संचालन के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट व वार्षिक कार्य योजना को लेकर मंगलवार से विकास भवन सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.

उपविकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव व डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्री यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से रिसोर्स टीम प्रखंड व पंचायत स्तर पर सही तरीके से कार्य योजनाओं का चयन कर श्रम बजट तैयार करे.

ताकि उसके आधार पर सरकार को बजट के अनुमोदन के लिए जिले से भेजा जा सके. चार दिनों तक चलने वाले श्रम बजट को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में प्रखंड संसाधन टीम को पटना से प्रशिक्षित मनरेगा कहरा पीओ मनीष कुमार, बनमा ईटहरी पीओ जितेन्द्र कुमार, जीविका के जयशंकर कुमार व राहुल कुमार जिला रिसोर्स टीम के द्वारा तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिये जाने के बाद चौथे दिन उन्हें

प्रायोगिक तौर पर दो अलग-अलग बैच में शामिल 35 की संख्या में प्रशिक्षित साधनसेवी को कहरा प्रखंड के नरियार पंचायत व सत्तर कटैया प्रखंड के शाहपुर पंचायत में जीविका के डीपीएम की देख रेख में कार्य योजना की तैयारी के लिए स्थल पर भेजा जायेगा.

इसके बाद उक्त प्रखंड के पंचायत के चयनित कार्ययोजना की रूपरेखा व मानचित्र तैयार करने के बाद उसे जिले को समर्पित किया जायेगा. इस प्रशिक्षण के बाद प्रखंड संसाधन टीम पंचायत स्तर के रिसोर्स टीम को प्रशिक्षण देने का काम करेगी. प्रखंड रिसोर्स टीम में शामिल मनरेगा पीओ, कनीय अभियंता, जीविका बीपीएम, लाइभलीहुड विशेषज्ञ, कृषि समन्वयक प्रखंड व पंचायत स्तर पर पीआरएस, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार, जीविका कम्युनिटी, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण देकर उन्हें पंचायतों के श्रम बजट व कार्ययोजना के लिए तैयार करेंगे.

इस प्रशिक्षण के बाद पंचायत स्तर पर मनरेगा से संबंधित 60 प्रतिशत कृषि संबंधित योजनाएं व 40 प्रतिशत पुल-पुलिया, सड़क से संबंधित योजनाओं का चयन करने के बाद उसका श्रम बजट तैयार करना सुनिश्चित करेंगे. चयनित सभी योजनाओं को 24 जनवरी 2016 को पंचायतों में आयोजित ग्रामसभा से अनुमोदित करवाया जायेगा.

ताकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए चयनित कार्य योजनाओं के बजट को सरकार के पास अनुमोदन व क्रियान्वयन के लिए भेजा जा सके. जिससे समय पर जिले को राशि सरकार के मद से प्राप्त होने के बाद योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर डीपीओ जीविका आर के निखिल, मनरेगा अर्थशास्त्री शशिकांत कुमार, जीविका के रवि केसरी, अभिषेक कुमार, राकेश, अजीत, नूतन सिंह सहित सभी प्रखंडों के जीविका व मनरेगा कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version