समृद्ध है कोसी की संस्कृति, इसे बनाये रखें: डीएम
समृद्ध है कोसी की संस्कृति, इसे बनाये रखें: डीएमउद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते डीएम ने कहाप्रतिनिधि, सहरसा सदर पहली जनवरी तक चलने वाले रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेला का उद्घाटन करते डीएम बिनोद कुमर गुंजियाल ने लोगों को संबोधित करते कहा कि कोसी की संस्कृति समृद्ध है. इसे बनाये रखें. डीएम ने कहा कि […]
समृद्ध है कोसी की संस्कृति, इसे बनाये रखें: डीएमउद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते डीएम ने कहाप्रतिनिधि, सहरसा सदर पहली जनवरी तक चलने वाले रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेला का उद्घाटन करते डीएम बिनोद कुमर गुंजियाल ने लोगों को संबोधित करते कहा कि कोसी की संस्कृति समृद्ध है. इसे बनाये रखें. डीएम ने कहा कि किसी भी सभ्यता व संस्कृति में उस इलाके में लगने वाले मेले का महत्वपूर्ण योगदान होता है. मेले को अपनी संस्कृति समझ लोगों को मेले का आनंद लेना चाहिए. डीएम श्री गुंजियाल ने कहा कि यहां की धार्मिक आस्था व लोक संस्कृति इतनी समृद्ध है कि यहां के हर लोगों में यह रचा बसा है. उन्होंने कहा कि मेला आनंद व मनोरंजन का भी साधन होता है. इसलिए जिलेवासी परिवार के साथ मिलकर मेले का आनंद उठायें. इससे पूर्व मंदिर कमेटी के सचिव सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने वर्षों से चली आ रही इस मेले की परंपरा की चर्चा करते लोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मेला का आनंद उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी ओर से मेला संचालन में हर संभव मदद करेगा. बाहर से आने वाले दुकानदार को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर के संचालन में बलराम देव ने मत्स्यगंधा मंदिर की व्यवस्था और उसके अब तक हुए विकास कार्यों की चर्चा की. एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन करते मेला में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही. उद्घाटन समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण, जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-उद्घाटन 24- मेला उद्घाटन सभा को संबोधित करते डीएम