कैंप लगा शौचालय के लिए लेंगे आवेदन

कैंप लगा शौचालय के लिए लेंगे आवेदन जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजितबाल सांसद बनाने का निर्णय सहरसा शहर. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:25 PM

कैंप लगा शौचालय के लिए लेंगे आवेदन जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजितबाल सांसद बनाने का निर्णय सहरसा शहर. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जिले में चल रही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत तथा वर्ष 2015-16 में चयनित पंचायतों में कैंप लगाकर नवनिर्मित शौचालय के लाभार्थियों का आवेदन ले उसे सहायता राशि प्रदान की जाय. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम श्री गुंजियाल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के तीन-चार विद्यालयों में बाल सांसद, विद्यार्थियों की स्वच्छता समिति का गठन करेंगे, जो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी दे तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का कार्य करे. बैठक में कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, जिला समन्वयक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, विकास मित्र, पंचायत सेवक, इंदिरा आवास सहायक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version