15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू तीन के विरुद्ध 7670 रुपये के जुर्माना सहित प्राथमिकीपतरघट. सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल बकाया रखने अथवा टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके कारण पूरे […]

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू तीन के विरुद्ध 7670 रुपये के जुर्माना सहित प्राथमिकीपतरघट. सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल बकाया रखने अथवा टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके कारण पूरे प्रखंड क्षेत्र में चोरी कर बिजली जलाने वाले के बीच खलबली मच गयी है. कनीय विद्युत अभियंता पतरघट विश्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल द्वारा बीते शुक्रवार को क्षेत्र के जम्हरा पंचायत में चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में उक्त बस्ती के निवासी जयकिशोर यादव पेसर जानकी यादव, रजत कामत पे चंदेश्वरी कामत, दुखा रजक पे बमभोली रजक पर क्रमश: तीनों पर एक समान जुर्माना, सात हजार 670 रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय पतरघट ओपी में तीनों के ऊपर मामला दर्ज करवाया है. वहीं दर्जनों से ऊपर बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर दिया गया है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता प्रशाखा पतरघट के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर जम्हरा बस्ती निवाासी जयकिशोर यादव, रजत कामत, दुखा रजक पर बिजली चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिये जाने की बात बतायी. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट के कनीय विद्युत अभियंता विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा छापामारी दल कर गठन कर बकायेदारों व चोरी कर बिजली चलाने वालों के खिलाफ सघन रूप से अभियान शुरू कर दिया गया है जो अनवरत जारी हरेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि समय से बिजली बिल का भुगतान कर अनावश्यक परेशानी से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें