रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर-25 निवासी भवेश यादव ने चार नामजद सहित 15 अज्ञात पर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में पीडि़त ने कहा कि नरेश यादव, विमल यादव, सुमित यादव, छोटू यादव ने कहा […]
रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर-25 निवासी भवेश यादव ने चार नामजद सहित 15 अज्ञात पर रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में पीडि़त ने कहा कि नरेश यादव, विमल यादव, सुमित यादव, छोटू यादव ने कहा कि इस मुहल्ला में रहना है तो 20 हजार रंगदारी देना पड़ेगा. विरोध करने पर हरबे हथियार से लैस होकर मारपीट व लूटपाट की.