मुक्त वद्यिालयी शक्षिण परीक्षा का दूसरा दिन, 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित
मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा का दूसरा दिन, 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित प्रतिनिधि, पूर्णिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कुल 68 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित माध्यमिक की परीक्षा में आवंटित 225 अभ्यर्थियों में से 179 उपस्थित हुए, जबकि 46 अनुपस्थित पाये गये.वही उच्च माध्यमिक […]
मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा का दूसरा दिन, 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित प्रतिनिधि, पूर्णिया बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कुल 68 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित माध्यमिक की परीक्षा में आवंटित 225 अभ्यर्थियों में से 179 उपस्थित हुए, जबकि 46 अनुपस्थित पाये गये.वही उच्च माध्यमिक की परीक्षा में आवंटित 74 में से 52 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 22 अनुपस्थित रहे.जिला स्कूल के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक नवल किशोर साह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. बुधवार को माध्यमिक में सामाजिक विज्ञान तथा उच्च माध्यमिक में अंग्रेजी की परीक्षा हुई.परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे.इससे पूर्व मंगलवार को परीक्षा के प्रथम दिन धमदाहा से माध्यमिक के छात्र मो असफाक को परीक्षा के दौरान कदाचार बरतने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.फोटो : 02 पूर्णिया 5परिचय : परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी.