19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामले के उद्भेदन के लिये प्रशक्षिु डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित

मामले के उद्भेदन के लिये प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित सदर एसडीपीओ ने की सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी सहरसा सिटी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वेश्म में गुरुवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने थानाध्यक्षों को थाना में लंबित अपराध को अबिलंब […]

मामले के उद्भेदन के लिये प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित सदर एसडीपीओ ने की सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी सहरसा सिटी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वेश्म में गुरुवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी को संबोधित करते एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने थानाध्यक्षों को थाना में लंबित अपराध को अबिलंब निष्पादित करने, अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को जेल से निकले व सक्रिय अपराधी की सूची बनाकर स्वयं व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को उपलब्ध करा अपराधियों की गतिविधि पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. थाना में उपलब्ध अपराध निर्देशिका पार्ट दो का अवलोकन कर संपति मूलक अपराध के आरोपपत्रित अपराधियों की सूची बनाने, लॉज व होटल की समय-समय पर जांच करने, होटल में ठहरने वाले लोगो की आई कार्ड होटल मालिक को अवश्य लेने का निर्देश देने को कहा. वहीं सदर थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व बाइक चोरी पर चिंता जताते प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह, अवनीश कुंवर, अरविंद मिश्रा की टीम गठित कर पूर्व में चोरी, बाइक चोरी की घटना का अध्ययन कर कांडों का उद्भेदन करने व अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर तुलसी राम, पंचलाल यादव, मो सरवर आलम, शंभूनाथ सिंह, कमलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.फोटो- क्राइम 17- क्राइम मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते डीएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें