नि:शक्त बच्चों ने कॉलेज में किया पौधारोपण
नि:शक्त बच्चों ने कॉलेज में किया पौधारोपण सहरसा शहर. विश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर मोनू झा के नेतृत्व में रमेश झा महिला महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. नि:शक्त मोनू झा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने की जरूरत है. ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि एक […]
नि:शक्त बच्चों ने कॉलेज में किया पौधारोपण सहरसा शहर. विश्व नि:शक्तता दिवस के मौके पर मोनू झा के नेतृत्व में रमेश झा महिला महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. नि:शक्त मोनू झा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष लगाने की जरूरत है. ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि एक वृक्ष एक जीवन के समान है. इसे सबों को समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में लोग पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्थि नि:श्क्तत मनीष कुमार, नंदन, सत्यम, अनिश, सोनू, ज्ञानू, सर्वेश कुमार, भजन लाल, उदय शंकर झा, गंगा, प्रशांत, धीरज, पप्पू, भवेश, छात्रा जुगनू कुमारी, संध्या, प्रीति सहित अन्य मौजूद थी. फोटो-विकलांग 13- महिला कॉलेज परिसर में पौधरोपण करते नि:शक्त