नि:शक्त रैली का आयोजन

नि:शक्त रैली का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. विश्व विकलांग दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर विराट विकलांग सेवा कल्याण समिति सिमरी बख्तियारपुर के सचिव मो आफताब आलम के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गयी. उक्त रैली बाजार भ्रमण कर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंच विकलांगों के जागरूकता से संबंधित नारे लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:26 PM

नि:शक्त रैली का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. विश्व विकलांग दिवस एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर विराट विकलांग सेवा कल्याण समिति सिमरी बख्तियारपुर के सचिव मो आफताब आलम के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गयी. उक्त रैली बाजार भ्रमण कर प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय पहुंच विकलांगों के जागरूकता से संबंधित नारे लगाये. डाक बंगला चौक स्थित विकलांग कार्यालय में बीडीओ चंदा कुमारी ने 150 महिला-पुरुष नि:सहाय नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण की. सचिव आफताब आलम ने नि:शक्तों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा देने की मांग बीडीओ से की. बीडीओ चंदा कुमारी ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दी. इस अवसर पर सचिव आफताब आलम, केवल किशोर साह, उस्मान खां, राजकिशोर शर्मा, सोहराब आलम, इन्द्रदेव लाल शर्मा, औजेर आलम, संजय मेहता, मंजरी खातून, रिता देवी, शकुंतला देवी, विकास कुमार यादव, कुमोद मुखिया, धीरेन्द्र मोदी आदि उपस्थित थे. ———

Next Article

Exit mobile version