मंत्री अब्दुल गफूर व सभी विधायकों का स्वागत आज

मंत्री अब्दुल गफूर व सभी विधायकों का स्वागत आज महागंठबंधन की ओर से कला भवन में होगा स्वागत समारोहप्रतिनिधि, सहरसा सदर नीतीश सरकार में सहरसा जिले से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने डॉ अब्दुल गफूर का महागंठबंधन परिवार की ओर से पांच दिसंबर को स्वागत किया जायेगा. स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

मंत्री अब्दुल गफूर व सभी विधायकों का स्वागत आज महागंठबंधन की ओर से कला भवन में होगा स्वागत समारोहप्रतिनिधि, सहरसा सदर नीतीश सरकार में सहरसा जिले से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने डॉ अब्दुल गफूर का महागंठबंधन परिवार की ओर से पांच दिसंबर को स्वागत किया जायेगा. स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को शंकर चौक स्थित मंदिर परिसर में राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए रंजीत कुमार यादव को स्वागत समारोह का संयोजक बनाया गया. निर्णय लिया गया कि स्वागत समारोह में महागंठबंधन के सभी विधायक का भी स्वागत किया जाए. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व विधायक को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. महागंठबंधन के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में मिली अपार बहुमत के लिए जनता को धन्यवाद दिया. वहीं 10 साल बाद जिले से कैबिनेट मंत्री मिलने की बात कही. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, सहित गरीब दास, आनंदी मेहता, मो मोइनउद्दीन, शिवशंकर विक्रांत, अजय कुमार सिंह, प्रो गीता यादव, प्रो हरिनारायण यादव, धीरेन्द्र यादव, श्यामसुंदर यादव, छत्री यादव, बजरंग गुप्ता, नाथेश्वर यादव, मो सज्जाद, कौशल यादव, मो अनवार आलम, बालकृष्ण मेहता, सुबोध पासवान, मो रहमानी, शेर अफगान मिर्जा, सुकुमार यादव, दिनेश पासवान, नारायण यादव समेत महागंठबंधन के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो-स्वागत 6- स्वागत समारोह की तैयारी के बैठक में मौजूद नेता व कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version