पटना ने मधुबनी को 68 रनों से हराया

पटना ने मधुबनी को 68 रनों से हराया शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सहरसा शहर. एमएलटी कॉलेज में चल रहे शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ग्रुप का दूसरा मैच गत विजेता पटना व मधुबनी के बीच खेला गया. इस मैच की शुरुआत 17 बिहार एवं 4-गर्ल्स एनसीसी बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

पटना ने मधुबनी को 68 रनों से हराया शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सहरसा शहर. एमएलटी कॉलेज में चल रहे शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ग्रुप का दूसरा मैच गत विजेता पटना व मधुबनी के बीच खेला गया. इस मैच की शुरुआत 17 बिहार एवं 4-गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कमांडिंग आफिसर ले कर्नल प्रायोजित रे ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर की. मधुबनी की टीम ने टॉस जीतकर पटना को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पटना ने निर्धारित 20 ओवरों में कुंदन के 44, रजनीश के 36, सुभाष के 23, दीपक के 22, विश्वजीत के 19 रनों के सहयोग से 168 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी. पटना की टीम ने 68 रनों के भारी अंतर से मैच जीत लिया. मैन आफ द मैच का पुरस्कार पटना के खिलाड़ी रजनीश को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केपी यादव द्वारा प्रदान किया गया. शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच पटना एवं कटिहार के बीच खेला जायेगा. मैच के दौरान दिवाकर टेकरीवाल, ब्रह्मदेव भगत, नागेन्द्र नारायण सिंह, हीरालाल प्रसाद, गौतम कुमार, सीएस अधिकारी, लुकमान अली, सुनील कुमार झा, मेजर पीके सिंह मौजूद थे. मैच के निर्णायक विनय झा व विश्वनाथ कुमार तथा स्कोरर राहुल एवं उद्घोषक रजनीश थे. मैच के सफल संचालन में अभिनंदन, प्रिंस, जेपी, रजनीश, अबु बकर, अंशु, केशव, मो इकबाल, मो रफीक ने अपनी भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version