पैक्स व व्यापार मंडल स्तर पर होगी धान अधप्रिाप्ति

पैक्स व व्यापार मंडल स्तर पर होगी धान अधिप्राप्ति सतरकटैया. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में व्यापार मंडल संघ की बैठक हुई. बैठक में बीसीओ विपिन कुमार ने बताया कि पांच दिसम्बर से 31 मार्च तक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का समय निर्धारित किया गया है. वही पैक्स अध्यक्षों को एक अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:14 PM

पैक्स व व्यापार मंडल स्तर पर होगी धान अधिप्राप्ति सतरकटैया. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में व्यापार मंडल संघ की बैठक हुई. बैठक में बीसीओ विपिन कुमार ने बताया कि पांच दिसम्बर से 31 मार्च तक किसानों से धान अधिप्राप्ति करने का समय निर्धारित किया गया है. वही पैक्स अध्यक्षों को एक अप्रैल से 30 जून 2016 तक सीएमआर एसफसी को देना है. धान अधिप्राप्ति के लिये जिला को 30 लाख मैट्रीक टन का लक्ष्य दिया गया है. जिसे पूरा करने के लिये किसानों को पैक्स व व्यापार मंडल स्तर पर धान अधिप्राप्ति की व्यवस्था की गई है. धान का कीमत प्रति क्विंटल 1410 सामान्य तथा ए ग्रेड धान का 1450 रूपये निर्धारित किया गया है. प्रति क्विंटल 300 रूपये बोनस देने का भी प्रावधान किया गया है. कुछ पैक्स अध्यक्ष के सवालों का जबाब देते हुऐ अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है. जिसके लिये किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अध्यक्ष ने सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाकर धान अधिप्राप्ति शुरू करने की बात कही. इस बैठक में बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, सीओ शशि कुमार, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द यादव, राहुल कुमार, संतलाल राय, जयकृष्ण यादव, अरूण झा, सीताराम यादव, पिंकी देवी, नरेश प्रसाद सिंह, उदय सिंह, बिरेंन्द्र यादव, भगवान झा, इन्द्रनारायण खां सहित अन्य मौजूद थे.————-प्रशिक्षण संपन्नसत्तरकटैया. सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित समुदाय प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सीआरसी बरहसैर व बारा में सम्पन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागीयों को मेरे सपनों का विद्यालय, मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, विद्यालय शिक्षा समिति संशोधित अधिनियम, विद्यालयों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, आपदा प्रबंधन एवं स्वच्छ भारत अभियान सहित कई बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर बीआरसीसी शत्रुघ्न कुमार, सीआरसीसी बिष्णुदेव प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे.————–बच्चों को कराया परिभ्रमणसतरकटैया. मध्य विद्यालय बरहसैर व कुम्हराघाट विद्यालय के बच्चों को मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण कराया गया. बरहसैर के प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह व कुम्हराघाट के प्रधानाध्यापक बिष्णुदेव यादव ने बताया कि बच्चों को विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया है. —————सडक को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग सतरकटैया. सतरकटैया से बिहरा पंचगछिया की ओर जाने वाली मुख्य सडक का दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है. स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version