कर्मियों की सेवा सामंजन को लेकर विवि ने सरकार को लिखा पत्र
कर्मियों की सेवा सामंजन को लेकर विवि ने सरकार को लिखा पत्र फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में कार्यरत 80 अस्थायी कर्मियों के सेवा सामंजन को लेकर विवि प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने सरकार को पत्र […]
कर्मियों की सेवा सामंजन को लेकर विवि ने सरकार को लिखा पत्र फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में कार्यरत 80 अस्थायी कर्मियों के सेवा सामंजन को लेकर विवि प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने सरकार को पत्र लिखा है. इससे विवि के अस्थायी कर्मियों में उम्मीद की किरण जगी हैं. विवि प्रशासन ने शिक्षा विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव एवं निदेशक को पत्र लिख वास्तु स्थिति से अवगत कराया है. वहीं विवि मुख्यालय में कार्यरत 80 अस्थायी कर्मियों के कार्य अनुभव का ध्यान में रखते हुए इन कर्मियों की सेवा विवि या महाविद्यालय में उपलब्ध स्वीकृत रिक्त पद के विरुद्ध सामंजित करने की अनुमति सरकार से मांगी है. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह सेवा सामंजन की मांग को लेकर अस्थायी कर्मियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया था. इस पर कुलपति डा विनोद कुमार ने सकारात्मक पहल करते हुए कर्मियों के सेवा सामंजन के लिए सरकार को पत्र लिखने की बात कही थी. कुलपति के इस आश्वासन पर कर्मियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. 80 अस्थायी कर्मियों से लिया जा रहा है कार्य विवि मुख्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के सेवा सामंजन को लेकर शिक्षा विभाग को भेजे पत्र में विवि प्रशासन ने कहा है कि वर्ष 1992 में विवि की स्थापना के उपरांत इस विवि में राज्य सरकार स्तर से न तो प्रभाजन किया गया और ना ही वर्ष 2015 से पूर्व कर्मचारियों के एक भी पद स्वीकृत किये गये. जिस कारण अनिवार्यता एवं न्यूनतम कार्यभार के आधार पर कुल 80 अस्थायी संविदा कर्मियों से विवि का कार्य लिया जा रहा है. वहीं इन 80 अस्थायी संविदा कर्मियों को लगातार भुगतान विवि के आंतरिक श्रोत से किया जा रहा है. सेवानिवृत्त होने से स्थायी कर्मियों की घट गयी है संख्या विवि प्रशासन ने कहा है कि वर्तमान स्थिति में मृत्यु एवं सेवा निवृति होने के कारण स्थायी कर्मियों की संख्या काफी कम हो गयी है. इसके फलस्वरूप विवि मुख्यालय के महत्वपूर्ण कार्य, न्यायालय, राज्यपाल सचिवालय, राज्य सरकार, यूजीसी एवं अन्य संस्थानों के पत्रों व आदेशों का अनुपालन ससमय किये जाने के निमित्त इन कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है. इसलिए विवि मुख्यालय में कार्यरत 80 अस्थायी कर्मियों का सेवा सामंजन करना होगा. 15 जनवरी तक बहाली प्रक्रिया रहेगी स्थगित मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 15 जनवरी 2016 तक के लिए कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने एवरेस्ट हृयूमेन रिसोर्सेस कांसटलेंटस कंपनी को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि विवि के लिए मैन पावर कर्मचारियों की आपूर्ति के लिए कुल 296 की संख्या में मैन पावर को चिन्हित करते हुए आपूर्ति करने को कहा गया था. तत्काल इस प्रक्रिया को 15 जनवरी 2016 तक के लिए स्थगित की जाती है.