मूर्ति चोरी मामले में वाराणसी का भी मिल रहा कनेक्शन
मूर्ति चोरी मामले में वाराणसी का भी मिल रहा कनेक्शनसिकंदरा में भगवान महावीर की मूर्ति चोरी का मामलावाराणसी ले जाकर मूर्ति बेचने की थी तैयारीसंवाददाता, पटना/जमुईजमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की ऐतिहासिक मूर्ति का कनेक्शन वाराणसी से भी मिल रहा है. हालांकि यह स्पष्ट है कि मूर्ति को आसपास ही कहीं छिपाया […]
मूर्ति चोरी मामले में वाराणसी का भी मिल रहा कनेक्शनसिकंदरा में भगवान महावीर की मूर्ति चोरी का मामलावाराणसी ले जाकर मूर्ति बेचने की थी तैयारीसंवाददाता, पटना/जमुईजमुई के सिकंदरा से चोरी हुई भगवान महावीर की ऐतिहासिक मूर्ति का कनेक्शन वाराणसी से भी मिल रहा है. हालांकि यह स्पष्ट है कि मूर्ति को आसपास ही कहीं छिपाया गया है. परंतु चोरी के बाद इसे वाराणसी ले जाकर बेचने की तैयारी चल रही थी. इस बात के कुछ सबूत मिले हैं. यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मूर्ति को वाराणसी में किसी तस्कर के हाथ बेचने का सौदा किया गया था. मूर्ति की डिलेवरी इन्हें वाराणसी में ही करने की संभावना बतायी जा रही है. हालांकि जब तक सरगना पकड़ में नहीं आता है, तब तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकती है.मोबाइल लोकेशन के आधार पर लिया गया है हिरासत मेंइस मामले में आगे की पूछताछ करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आसपास के ही दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों की गिरफ्तारी मोबाइल टॉवर से मिले लोकेशन के आधार पर की गयी है. जिस दिन घटना घटी थी, इनका मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के पास का बता रहा था और रात के दो-तीन बजे के आसपास इनके नंबरों पर कई बार बात भी हुई है. इस आधार पर इनसे कई बातों पर पूछताछ चल रही है. माना जा रहा है कि इनसे कुछ अहम जानकारी मिल सकती है.कुएं में छिपाकर रखा गया मूर्ति को!जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि मूर्ति को आसपास के किसी कुएं में भी छिपाकर रखा जा सकता है. इसकी आशंका भी कई बातों के आधार पर बेहद प्रबल मानी जा रही है. हालांकि इन बातों की छानबीन अभी चल रही है. इस बात को लेकर कुछ पुख्ता सबूत मिलने पर पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर सकती है.