संतमत सत्संग मंदिर का ताला तोड़ चोरी
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की रात चोरों ने वार्ड नंबर पांच स्थित संतमत सत्संग मंदिर के मुख्य द्वार व अंदर का ताला तोड़ दो बड़ा एम्पलीफायर, बैट्रा, दानपेटी की चोरी कर ली. मंदिर के स्वामी विष्णुदेव बाबा ने बताया कि लगभग […]
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की रात चोरों ने वार्ड नंबर पांच स्थित संतमत सत्संग मंदिर के मुख्य द्वार व अंदर का ताला तोड़ दो बड़ा एम्पलीफायर, बैट्रा, दानपेटी की चोरी कर ली. मंदिर के स्वामी विष्णुदेव बाबा ने बताया कि लगभग 25 हजार मूल्य का बैट्रा व एम्पलीफायर है.
उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर से चार दिवसीय साधना कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है. महर्षि मेंहीं आश्रम के देवव्रत बाबा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में लगातार आये दिन मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है. प्रशासन किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाया है. वर्तमान में मंदिर भी असुरक्षित हो गया है. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना के सअनि अवनिश कुंवर सहित पुलिस बलों ने मंदिर पहुंच घटना की जानकारी ली.
घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ परिसर में जमा हो गयी. मंदिर के स्वामी विष्णुदेव बाबा ने बताया कि घटना की लिखित सूचना सदर थाना को दे दी गयी है. आक्रोश व्यक्त करने वालों में अरुण वर्मा, रामकुमार साह, जगन्नाथ झा, नरेश प्रसाद, विश्वनाथ, विजय कुमार, सत्यनारायण भगत, मनोज कुमार, मनोज ठाकुर, डॉ कृष्णबल्लभ कुमार, इन्द्रभूषण, सोहन राय, रामकुमार चौधरी, नूनूलाल साह, वंशमणि, ब्रह्मदेव दास, सरोज ठाकुर, प्रमोद भगत, संजय सिंह, सैनी दास, ओमप्रकाश भगत, संजय दास सहित अन्य शामिल हैं.
मालूम हो कि चोरों ने इससे पूर्व कचहरी चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर, पुरानी जेल स्थित पूर्वांचल दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. फोटो-चोरी 10- सतसंग मंदिर में चोरी के बाद जानकारी देते संत