हादसों में दो की मौत, जाम
हादसों में दो की मौत, जामजाम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर भी फंसेरास्ता बदल कर जाना पड़ा आगेबिजली मिस्त्री की मौत के विरोध में सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की बाधितकरंट से बिजली मिस्त्री व ट्रैक्टर से कुचल कर हुई बच्चे की मौतसोनवर्षा-सहरसा मुख्यमार्ग व सत्तरकटैया बिहरा मुख्य पथ जामप्रतिनिधि, सोनवर्षाराज/सतरकटैयाबसनही थाना क्षेत्र […]
हादसों में दो की मौत, जामजाम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर भी फंसेरास्ता बदल कर जाना पड़ा आगेबिजली मिस्त्री की मौत के विरोध में सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की बाधितकरंट से बिजली मिस्त्री व ट्रैक्टर से कुचल कर हुई बच्चे की मौतसोनवर्षा-सहरसा मुख्यमार्ग व सत्तरकटैया बिहरा मुख्य पथ जामप्रतिनिधि, सोनवर्षाराज/सतरकटैयाबसनही थाना क्षेत्र में अतलखा पंचायत स्थित बुरहा पुल के पास शनिवार को स्पर्शाघात से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. वहीं सतरकटैया के पटोरी गांव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचल कर रविवार को एक बच्चे की मौत हो गयी. हादसों के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पीड़ित परिजन व अन्य हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कुचल कर बच्चे की हुई मौत के विरोध में हुए जाम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर भी फंस गये. बाद में उन्हें रास्ता बदल कर जाना पड़ा.बिजली मिस्त्री गुनोज कुमार यादव की मौत के विरोध में रविवार को ग्रामीण समेत क्षेत्र के तमाम बिजली मिस्त्रियों ने सुबह होते ही शव अतलखा चौक पर रख कर सोनवर्षा-सहरसा मुख्य मार्ग पर यातायात ठप कर दिया. इसके साथ ही विराटपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन में तालाबंदी कर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दी. जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई व पीड़ित परिजन को विभाग द्वारा दो लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त मृतक के दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद तथा राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रुपये परिजनों को देने की बात कही. इसके बाद आवागमन बहाल हो पाया, लेकिन पुन: सब स्टेशन विराटपुर में जमा हुए विद्युत कर्मियों ने मृतक के शव को ऑटो में लाद कर ऑटो बीच सड़क पर लगा दिया तथा सोनवर्षा-अतलखा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. वहीं बच्चे की माौत के बाद अक्रोशित के द्वारा सड़क जाम करने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित नहीं माने. जाम में फंसे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर को रास्ता बदल कर जाना पड़ा. बीडीओ के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया.