साफ कर नहीं सकते, गंदा करने में अव्वल

साफ कर नहीं सकते, गंदा करने में अव्वल नप ने डीबी रोड में खाली स्थान को बनाया कूड़ेदानप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयनगर परिषद शहर को साफ-सूथड़ा तो रख नहीं सकता है. लेकिन वह गंदगी फैलाने में अव्वल है. डीबी रोड स्थित एक खाली और साफ जगह को नगर परिषद ने कचरा फेंकने का स्थायी स्थान बना दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:40 PM

साफ कर नहीं सकते, गंदा करने में अव्वल नप ने डीबी रोड में खाली स्थान को बनाया कूड़ेदानप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयनगर परिषद शहर को साफ-सूथड़ा तो रख नहीं सकता है. लेकिन वह गंदगी फैलाने में अव्वल है. डीबी रोड स्थित एक खाली और साफ जगह को नगर परिषद ने कचरा फेंकने का स्थायी स्थान बना दिया है. जबकि वहां व्यवसायियों ने पानी पीने के लिए अपने स्तर से चापाकल लगाया है. दुकानदारों द्वारा सफाई कर्मचारियों को मना करने पर वह उतना ही सड़ा-गला और बदबूदार कचरा लाकर वहां फेंक देता है. परेशान लोगों ने एसडीओ से इस बात की शिकायत की है. दूषित हो रहा है पेयजलडीबी रोड की ओर से थाना परिसर के गेट को बंद व दीवार खड़ी कर दिए जाने के बाद आसपास के व्यवसायियों ने आपस में चंदा देकर एक चापाकल गड़वाया. ताकि बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों को पीने के पानी की किल्लत महसूस न हो. लेकिन नगर परिषद ने बीच बाजार में दुकानों के बीच के इस खाली जगह पर कूड़ा-कचरा फेंकना शुरू कर दिया. दुकानदार अनिल कुमार गुप्ता, प्रह्लाद कुमार, रमण सिंह, रामलखन कुमार, राजेश कुमार, दिलेश्वर प्रसाद, मुरारी कुमार, शंकर पोद्दार, अनिल केशरी व अन्य ने बताया कि कचरा फेंकने से मना करने पर सफाईकर्मी लड़ाई पर उतारू हो जाता है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी से भी कई बार शिकायत की गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. दुकानदारों ने कहा कि एक तो नगर परिषद द्वारा पानी पीने के लिए चापाकल तक की व्यवस्था नहीं की जा सकी, सड़क व नालों की सफाई नहीं की जाती है. दूसरी ओर दुकानदारों ने अपने स्तर से व्यवस्था की भी तो नप उसे दूषित करने में लगा हुआ है. व्यवसायियों ने यहां से कचरा शीघ्र हटाने की मांग की है. फोटो- चापाकल 6- डीबी रोड में चापाकल के पास नप ने गिरा दिया कचरा

Next Article

Exit mobile version