सहरसा ने नालंदा को 97 रनों से हराया

सहरसा ने नालंदा को 97 रनों से हराया सहरसा शहर. शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा व नालंदा के बीच मैच खेला गया. खेल का शुभारंभ विधि महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया गया. सहरसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:28 PM

सहरसा ने नालंदा को 97 रनों से हराया सहरसा शहर. शंकर प्रसाद टेकरीवाल स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सहरसा व नालंदा के बीच मैच खेला गया. खेल का शुभारंभ विधि महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया गया. सहरसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवरों में महबूब आलम 89 रन, नितेश 61, श्रवण के 20 रनों के सहयोग से सात विकेट के नुकसान पर 224 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर संटू के 18, दीपक के 24 रनों की सहायता से 127 रन ही बना सकी. सहरसा ने नालंदा को 97 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया. सहरसा के महबूब आलम को मैन आफ द मैच का पुरस्कार उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा दिया गया. निर्णायक निलेश झा, कालीचरण तथा स्कोरर राहुल कात्यायन एवं उद्घोषक रजनीश थे. आयोजन सचिव बादल कुमार ने बताया कि मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल पूर्णिया व सहरसा के बीच खेला जायेगा. मैच में जिला क्रिकेट संघ सचिव ब्रह्मदेव कामत, नागेन्द्र नारायण सिंह गोपाल, अनवर आलम, शंभु कुमार सिंह, दिवाकर टेकरीवाल, चन्द्रशेखर उपाध्याय, सुनील कुमार झा, मिहिर कुमार, अबु बकर, अंशु, अभिनंदन, प्रिंस, केशव, जयप्रकाश, इकबाल, रफीक, रजनीश ने अपना योगदान दिया दिया.

Next Article

Exit mobile version