अंत्येष्टि राशि के गबन को ले लाभुकों ने की बीडीओ से शिकायत
अंत्येष्टि राशि के गबन को ले लाभुकों ने की बीडीओ से शिकायत कहरा. प्रखंड के चैनपुर पंचयत में पांच सालों से कबीर अन्त्येष्ठी मद की राशि किसी लाभुक को नहीं मिलने को लेकर पंचायत की उपमुखिया लता देवी, लोजपा नेता बुद्धिनाथ झा ने सोमवार को दर्जनों लाभुकों को ले प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सुदर्शन कुमार […]
अंत्येष्टि राशि के गबन को ले लाभुकों ने की बीडीओ से शिकायत कहरा. प्रखंड के चैनपुर पंचयत में पांच सालों से कबीर अन्त्येष्ठी मद की राशि किसी लाभुक को नहीं मिलने को लेकर पंचायत की उपमुखिया लता देवी, लोजपा नेता बुद्धिनाथ झा ने सोमवार को दर्जनों लाभुकों को ले प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सुदर्शन कुमार से लिखित शिकायत की है. पंचायत के मोहन कामत, प्रमोद पासवान, जहुरी पंडित, कामेश्वर शर्मा, शिवांगी कुमारी आदि दर्जनों लाभुक शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वे लोग बीपीएल श्रेणी में आते हैं. हमारे घर के सदसयों की मृत्यु हो चुकी है. लेकिन अभी तक कबीर अन्त्येष्ठी की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उपमुखिया लता देवी ने पंचायत सचिव द्वारा इस मद की राशि की जानकारी नहीं देने पर राशि गबन करने का अंदेशा व्यक्त कर बीडीओ से शिकायत की. बीडीओ श्री कुमार ने पंचायत सचिव कंचन देवी को इस मद से संबंधित सभी कागजातों को प्रखंड कार्यालय लाने को कहा है. जिससे मामले की जांच की जा सके. फोटो-बीडीओ 23- बीडीओ से शिकायत करते लाभुक ———-प्रेमी-प्रमिका की मुखिया व पुलिस ने करायी शादी बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत तीरी पंचायत के ब्राह्मण टोला वार्ड संख्या एक में पूर्व से चले आ रहे प्रेम प्रसंग को लेकर रविवार की रात्रि प्रेमिका के घर पर स्थानीय मुखिया अनिता देवी व पुलिस प्रशासन के समक्ष शादी रचाई गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से चले आ रहे प्रेम प्रसंग को लेकर सामाजिक स्तर पर रविवार की रात्रि तीरी पंचायत के ब्राह्मण टोला निवासी पवन चौधरी की 19 वर्षीया पुत्री कुमारी आरती एवं गम्हरिया पंचायत के हाता टोला निवासी वार्ड नंबर आठ निवासी स्व देवनारायण खां के 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार खां की शादी तीरी गांव के ब्राह्मण टोला रचाई गयी. इस प्रेम प्रसंग को लेकर वधू पक्ष के जीजा शंकर पाठक व दीदी महरानी कुमारी जनप्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला. स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने कहा कि जब किसी भी लड़की से किसी लड़का का प्रेम बंध जाता है तो सामाजिक स्तर पर शादी रचा देना चाहिए ताकि जीवन भर अपनी साथी के साथ गुजर बसर कर सके. शादी के मौके पर पंडित अरुण चौधरी, लड्डू चौधरी, दौलत कुमार खां, योगनंदन खां, अमरकांत चौधरी, हेमकांत झा, विजय कुमार झा, मुखिया पति नवल यादव, सरपंच मो शमशेर आलम, आलोक यादव, विकास यादव, पैक्स अध्यक्ष चंदेश्वरी यादव समेत ग्रामीण मौजूद थे. —————-स्कूली वाहन को बस ने मारा धक्का बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग खजुरी सड़क के समीप सहरसा इस्लामियां चौक पर मारूति भान को धक्का मारकर स्टार बस भाग रहा था. जिसको पीछे से खदेड़ते हुए पुलिस शिविर के आगे पकड़कर झड़प करने लगा. इस घटना की सूचना मिलने पर सअनि अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचकर स्कूली मारूति भान नंबर बीआर-19-डी-3900 एवं स्टार बस नंबर-बीआर-43-सी-0441 के चालक को मारपीट करने से बीच-बचाव कर बचाया. इस मारपीट को लेकर बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग करीब 30 मिनट तक जाम रही. इसको लेकर यात्रियों में अपफरा-तफरी मच गया. सअनि श्री कुमार ने दोनों चालक को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया. ————–बच्चों ने किया कुरान पाठ नवहट्टा. अलीनगर मदरसा मुहम्मदिया में मदरसा के बच्चों ने कुरान का पाठ कर मुल्क में अमनचैन व शांति की कामना की. इस मौके पर मदरसा के सदर मोदर्रिस मौलाना मो जहिरूद्दीन कासमी, मौलाना अब्बु समद रहमानी ने मदरसा में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को उर्दू के अलावे हिन्दी व अंग्रेजी शिक्षा नि:शुल्क कैसे दिया जाय इस पर चर्चा की. इस अवसर पर डॉ कलाम, डॉ मोइजुद्दीन, कारी रूस्तम समेत कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे. कर्मचारी के निधन पर शोक नवहट्टा. नवहट्टा अंचल में कार्यरत हल्का कर्मचारी त्रिभुवन सिंह की मौत रविवार को हो गयी. उनके निधन पर अंचल व प्रखंड के कर्मी ने शोक संवेदना व्यक्त की. संवेदना व्यक्त करने वालों में अंचलाधिकारी डॉ एस अख्तर, अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान, नीरज कुमार, ब्रह्मानंद सिंह, भगवान प्रसाद, जनक राज, तनवीर, अंजुम जमाली, राजेन्द्र झा, श्यामल ठाकुर, देवानंद कुमार सहित अन्य शामिल हैं. —————-बिजली मिस्त्री मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा पुल के पास विद्युत स्पर्शाघात से अतलखा निवासी बिजली मिस्त्री गुनोज कुमार यादव के मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि सोनवर्षा के कनीय विद्युत अभियंता सुशील आनंद, विराटपुर विद्युत सबस्टेशन के आपरेटर शाकिर हहुसैन व बिजली विभाग का कार्य कराने वाला ठेकेदार सहरसा निवासी मायाकांत मिश्र पर मृतक के पिता मुसो उर्फ कृष्णानंद यादव के फर्द बयान पर लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच 24 घंटे से ज्यादा गुजरने के बाद कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. लेकिन कई भाग अब भी अंधेरे में डूबा हुआ है. ————-भैंस की चोरी, ग्रामीण कर रहे रतजगा सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत स्थित नरहैया के वार्ड नंबर आठ से बीते शनिवार की रात अज्ञात मवेशी चोरों ने दो भैंस सहित एक भैंस का बच्चा चोरी कर लिया. जिससे पशुपालक अपने-अपने मवेशियों की रक्षा के लिए रतजगा करने को मजबूर हो गये हैं. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार नरहैया गांव निवासी अकलू मंडल की एक जोड़ी भैंस व एक भैंस का बच्चा दरवाजे के गोहाल पर बंधा था. जिसे अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात चोरी से खोल लिया. चोरी गयी भैंस की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. घटना के बाबत मवेशी पालक द्वारा अपने स्तर से भैंस की खोजबीन की जा रही है. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीडि़त मवेशी पालक अपना आवेदन लेकर थाना नहीं पहुंचा है. —————निधन पर शोक सोनवर्षा राज. नवहट्टा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी विराटपुर निवासी त्रिभुवन प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर प्रखंड व अंचल कर्मियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय मुख्यालय में दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. उक्त श्रद्धांजलि सभा में सोनवर्षा बीडीओ प्रकाश कुमार, राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, परवेज अख्तर, प्रदीप मंडल, अनिल कुमार चौधरी, मणिकांत यादव, रंधीर कुमार सिंह, दिलीप कुमार, जनार्दन यादव सहित अन्य उपस्थित थे. ————–अनशन पर बैठे टुनटुन पासवान महिषी. बिहार दलित समिति के अध्यक्ष टुनटुन पासवान भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हैं. पस्तवार स्थित सलहेश स्थान में रविवार से अनशन पर बैठे श्री पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में अधिकारियों के लिए आश्वासन के बाद भी उनके मांगों पर कोई कारगर पहल नहीं किया गया. मांगें पूरी होने तक वे अनवरत अनशन जारी रखेंगे. अनशन स्थल पर पासवान के समर्थन में स्थानीय ग्रामीण हरि पासवान, पप्पू पासवान, रामोतार दास, अमन पासवान सहित अन्य मौजूद थे. ————-आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी महिषी. क्षेत्र के आंबेडकर चौक पस्तवार बलुआहा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर स्थानीय लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. आंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष ध्यानी पासवान की अध्यक्षता में आहूत विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहेब की विचारधारार को प्रेरणा श्रोत बताते हुए समाज में समरसता के लिए उनके बताये मार्ग का अनुसरण करने की बात कही. माल्यार्पण व पुष्पांजलि समारोह में पूर्व पैक्स अध्यक्ष बलराम पासवान, वार्ड सदस्य ललन पासवान, रामोतार पासवान, परशुराम पासवान, बामसेफ के प्रखंड अध्यक्ष सह आंबेडकर प्रतिमा निर्माण समिति अध्यक्ष संजय पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.