शादी के लिये करना होगा धर्म परिवर्तन!
शादी के लिये करना होगा धर्म परिवर्तन! पहले आया नजदीक, एक बच्ची का बाप बनने के बाद महिला पर शादी के लिये धर्म परिवर्तन का दे रहा दबाव महिला थाना में मामला दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा सिटी शहर के वार्ड नंबर नौ की एक महिला ने महिला थाना में शादी का झांसा देकर वर्षों से यौन […]
शादी के लिये करना होगा धर्म परिवर्तन! पहले आया नजदीक, एक बच्ची का बाप बनने के बाद महिला पर शादी के लिये धर्म परिवर्तन का दे रहा दबाव महिला थाना में मामला दर्ज प्रतिनिधि, सहरसा सिटी शहर के वार्ड नंबर नौ की एक महिला ने महिला थाना में शादी का झांसा देकर वर्षों से यौन शोषण करने, एक बच्ची पैदा करने व धर्म परिवर्तन के लिये दबाव डालने का मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 21 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसमें तीन लड़की व एक लड़का है. वर्ष 2000 ई में मेरे पति रहस्यमय ढंग से लापता हो गये और लौट कर नही आये. भाई-बहन व कोई देखने वाला नहीं होने के कारण बूढ़े मां-बाप मुझ पर दूसरी शादी करने का दबाव डालने लगे. पति के लौटने की आशा में नर्स का काम कर अपने बच्चों को पालने लगी. 12 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद लोगों ने हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार पति का श्राद्ध करवा दिया. पहले आया नजदीक अकेले काम पर आते-जाते देख बनगांव थाना क्षेत्र के कमलपुर बरियाही निवासी मो जावेद आलम मुझसे नजदीकियां बढ़ाने लगा. धीरे-धीरे अकेली औरत की जिंदगी में आने वाले संकट का खौफ दिखा कर शादी का दबाव बनाने लगा. मुझे आाश्वस्त किया कि वह कभी मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव व धोखा नहीं देगा. शादी का झांसा देकर वह यौन शोषण कर गर्भवती बना दिया. उससे एक बच्ची ने जन्म लिया, जो अभी दो वर्ष की है. आरोपी व उसकी मां फजीहत खातून, पिता असीमउद्दीन, बहन सबाना खातून, अफसाना खातून, भाई परवेज आलम, सज्जाद आलम, शाहिद आलम एकमत होकर मुझे धर्म परिवर्तन के लिये मारपीट, गाली-गलौज व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. सभी ने बोला कि यदि तुम धर्म परिवर्तन करोगी, तभी तुम्हारी शादी करायेंगे. जला कर मारने का प्रयास पीड़ित महिला ने बताया है कि पिछले तीन अक्तूबर को मेरे आवास पर आकर जला कर मारने का षड्यंत्र भी किया. लेकिन मेरी जान बच गयी. सभी लोग मेरा धर्म परिवर्तन कराना चाहता था. विरोध करने पर जान से मारने की साजिश करने लगा. बीते 20 नवंबर की रात मो जावेद, मो अब्बास एवं एक अज्ञात मेरे आवास पर आकर दो व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. विरोध करने पर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. हो-हल्ला करने पर अगल-बगल के लोग जुट गये. लोगों को आते देख सभी भाग गये. धमकी दिया कि केस करोगी, तो बच्चा समेत दुनिया से उठा देंगे. पूरी रात घर से नहीं निकली. दूसरे दिन सुबह सभी लोग मेरे घर पर आकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर समाज में अपमानित किया. आरोपियों ने एक सादा कागज पर जबरदस्ती अंगूठे का निशान भी ले लिया है. …मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. आरती सिंह, महिला थानाध्यक्ष सहरसा