7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक दंडाधिकारी आवास में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

न्यायिक दंडाधिकारी आवास में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार चोरी की गयी दर्जनों किताबें कबाड़ी से बरामद प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित न्यायिक दंडाधिकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते […]

न्यायिक दंडाधिकारी आवास में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार चोरी की गयी दर्जनों किताबें कबाड़ी से बरामद प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित न्यायिक दंडाधिकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते बीते 23 नवंबर को सिविल कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज ने लिखित रूप में चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि बटराहा चौक स्थित कबाड़ी दुकान में कुछ युवकों ने चोरी की हुई किताबें बेची है. पुलिस ने कबाड़ी संचालक वार्ड नंबर 26 निवासी नीतीश पोद्दार की कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर काफी संख्या में चोरी की किताबें बरामद की. पुलिस ने कबाड़ी संचालक नीतीश व उसके बहनोई साहेबपुर कमाल निवासी कमल किशोर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुरानी जेल वार्ड नंबर 26 निवासी राज सिंहा व राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मालूम हो कि सिविल कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज ने लिखित रूप से आवेदन देकर आवास न्यायिक दंडाधिकारी शंभू दास को दिया गया था. लेकिन उन्होंने असुरक्षित होने की लिखित सूचना दी थी. आवास का मुआयना करने पर पता चला कि आवास की खिड़की व किवाड़ जर्जर थी. एक पंखा व वाटर फिटिंग गायब था. आवास के बरामदे पर ताश की पत्तियां फेंकी मिलीं एवं कुछ सामान परिसर में भी फेंका था. सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. फोटो- चोर 6- गिरफ्तार चोरों के साथ थानाध्यक्ष संजय सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें