पर्स लेकर भाग रहा एक युवक धराया, एक फरार
पर्स लेकर भाग रहा एक युवक धराया, एक फरार लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपासहरसा सिटी. जिले के सहरसा कचहरी हॉल्ट पर ट्रेन पकड़ने आयी एक महिला का पर्स लेकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. सुपौल जिले के वीणा बभनगमा निवासी नीलू झा ने सदर थानाध्यक्ष को दिये […]
पर्स लेकर भाग रहा एक युवक धराया, एक फरार लोगो ने पकड़ पुलिस को सौंपासहरसा सिटी. जिले के सहरसा कचहरी हॉल्ट पर ट्रेन पकड़ने आयी एक महिला का पर्स लेकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. सुपौल जिले के वीणा बभनगमा निवासी नीलू झा ने सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन मे कहा कि ट्रेन पकड़ने वह हॉल्ट पर इंतजार कर रही थी. एक युवक मेरे आसपास घूमने लगा. मौका देख वह बैग का चेन खोल पर्स निकाल दूसरे युवक को दे दिया. हल्ला करने पर दूसरा युवक वहां से भागने में सफल रहा. वहीं पहले को लोगों ने पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष कुमार व घर पासवान टोला, सहरसा बताया. वहीं भागने वाले का नाम बजनपट्टी का सेठ यादव बताया. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार ने युवक को अपने साथ थाने लाया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने व फरार हुए चोर को गिरफ्तार करने की कार्रवायी की जा रही है. फोटो- चोर 7- पुलिस की गिरफ्त में पर्स चोर