छेड़खानी व महिला को भगाने का आरोप
छेड़खानी व महिला को भगाने का आरोप बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत निवासी बबलू यादव ने सूहथ गांव के ही ब्रह्मदेव यादव की पुत्री के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. पीड़िता ने सूहथ गांव के ही बबलू यादव पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मैं अपनी घर से […]
छेड़खानी व महिला को भगाने का आरोप बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत निवासी बबलू यादव ने सूहथ गांव के ही ब्रह्मदेव यादव की पुत्री के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. पीड़िता ने सूहथ गांव के ही बबलू यादव पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मैं अपनी घर से अकेली ननिहाल चंदौर जा रही थी. इसी क्रम में बबलू यादव ने घर से ही अपने बाइक से पीछा किया और सौर बाजार पहुंचकर जोर-जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर बैठाने लगा. मैंने मौका देखते ही अपने हाथ को झाड़ते हुए थाना भागकर आ गयी. मैं एक शादी-शुदा महिला हूं. बबलू भी शादी-शुदा मर्द है. वह मुझे मेरे घर पर भी परेशान करता है. पीडि़त महिला के बयान पर सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सअनि उपेन्द्र शर्मा दलबल के साथ सौर बाजार पहुंचकर पूछताछ हेतु बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया. ——-डीलर पर मनमानी का आरोप बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत के दक्षिणी हरकुटा वार्ड नंबर-12 के डीलरों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस शिविर में आवेदन दिया है. आवेदन में आशिष कुमार ने कहा है कि ढ़ाई लीटर के जगह पर किरासन तेल दो लीटर दिया जाता है. पांच किलो चावल की जगह पर दो से तीन किलो चावल दिया जाता है. रुपया मनमाना लिया जाता है. बोलने पर महादलित परिवार की बात कही जाती है. पुलिस शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. —————-10 दिसंबर को राजद सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक सहरसा सदर. राष्ट्रीय जनता दल की चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर 10 दिसंबर को शंकर चौक स्थित विवाह भवन में पार्टी नेताओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है. राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर ने बताया कि समीक्षा बैठक के लिए पार्टी द्वारा अधिकृत पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे. जिनके द्वारा जिले में चलाये जा रहे अब तक के सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के बाद सदस्यता अभियान की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्रियाशील सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण देने का भी काम किया जायेगा. बैठक में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता व नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिससे जिले की सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की जा सके. —————तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सहरसा सदर. मंगलवार को जिले के विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व पदाधिकारियों की डीएम की अध्यक्षा में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी तकनीकी विभाग के अधिकारी व कर्मियों को वित्तीय वर्ष के दौरान लिए गये कार्य व पुराने कार्यों में तेजी से प्रगति लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश देते डीएम ने गुणवत्तापूर्ण कार्यों का हवाला देते ससमय योजनाओं को पूरा करने की बात कही. पुल-पुलिया, सड़क से संबंधित कार्यों में तेजी लाने को कहा. ताकि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सके. कार्यों में लापरवाही को बरदाश्त नहीं किये जाने की बात कहते डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार व जनता के विश्वास के अनुकूल विकास में तेजी लाने को कहा. ताकि सरकार द्वारा जनता के लिए तैयार योजनाओं को ससमय पूर्ण कर नये योजनाओं को पूरा करने की योजना तैयार की जा सके. बैठक में सभी तकनीकी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ———-नेत्र चिकित्सक को पितृशोक सहरसा सिटी. शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ शिलेंद्र कुमार के पिता 67 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक शिवनंदन पंडीत का असामयिक निधन रविवार को हो गया. मृतक अच्छे शिक्षक व स्कूल में खेल के लिये राष्ट्रपति व राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त कर चुके थे. वर्ष 1973 से शिक्षक के रूप मे योगदान देकर वर्ष 2009 तक अध्यापन कार्य से जुड़े रहे. मोहन साह आदर्श आवसीय विद्यालय से सेवानिवृत होने के बाद सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. बीते कुछ महीनो से किडनी की बीमारी से परेशान थे. मृतक अपने पीछे पत्नी अजहो देवी, पुत्र प्रियनंदन पंडोरा, शिलेंद्र कुमार, पुत्री नंदनी देवी सहित भरापुरा परिवार छोड़ गये. निधन पर डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ गणेश कुमार, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ विजय शंकर, डॉ करूणा शंकर, डॉ केके मधुप, डॉ भूवन सिंह, डॉ मनोज झा, डॉ भारती झा, डॉ रवींद्र सिंह, डॉ एसके अनुज, डॉ रंजेश सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ मुरारी झा, डॉ सीमा झा, डॉ राजीव कुमार, डॉ विभा झा, डॉ बबन कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है. ——————नकदी व जेवरात की चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी जीवन कुमार फतेहपुरिया के घर चोरों ने चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन मे पीड़ित ने कहा कि चोरो ने घर में रखे 20 हजार नगदी, दो भरी सोने का जेवरात, जमीन संबंधी कागजात की चोरी कर ली. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कार्रवाई की जा रही है. ———दो अधिकारी ट्रेनिंग लेने जायेंगेसिमरी नगर. अगले वर्ष होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2016 के निमित्त जिलों के मास्टर प्रशिक्षक के लिए आगामी ग्यारह दिसम्बर को सहरसा के जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनन्द भूषण एवं सहरसा के बाल सरंक्षण पदाधिकारी भास्कर कश्यप को राज्य निर्वाचन आयोग पटना मे प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है़ ये प्रशिक्षण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पटना के सोन भवन मे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. ये दोनों पदाधिकारी प्रशिक्षण के बाद पंचायत चुनाव मे जिला के निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रशिक्षित करेंगे. —————लोक अदालत 12 को सहरसा कोर्ट में सिमरी बख्तियारपुर. आगामी बारह दिसंबर को सहरसा व्यवहार न्यायालय मे होने वाले लोक अदालत का लाभ उठाये़ उक्त बातें बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कही़ उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक सिमरी से 147 और पंजाब नेशनल बैंक के 105 ऋणियों को नोटिस भेजी जा रही है जो बैंक ऋण विवाद सहित बिजली बिल, सुलहनीय आपराधिक मामले, भूमि अधिग्रहण विवाद सहित अन्य कई विवादों का समझोते के आधार पर सुलह कर केस से मुक्ति पा सकते है़ं