आठवें दिन 89 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

आठवें दिन 89 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल फोटो- कैंपस 1कैप्शन- परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुरलीगंजभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत केपी कॉलेज मुरलीगंज में इग्नु की परीक्षा मंगलवार को कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इग्नु परीक्षा के केंद्राधीक्षक प्रो सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा में शत् प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

आठवें दिन 89 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल फोटो- कैंपस 1कैप्शन- परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मुरलीगंजभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत केपी कॉलेज मुरलीगंज में इग्नु की परीक्षा मंगलवार को कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इग्नु परीक्षा के केंद्राधीक्षक प्रो सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा में शत् प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही. वहीं कॉलेज में शांति पूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि इग्नु की यह परीक्षा आगामी 30 दिसम्बर तक चलेगी. परीक्षा के आठवें दिन प्रथम पाली मे एमए के विभिन्न संकाय के कुल 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के द्वतीय पाली में बीए के विभिन्न संकाय के कुल 76 परीक्षार्थियों में 70 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. छह परीक्षार्थी द्वितीय पाली में अनुपस्थित रहे. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डा राम जी प्रसाद, डा ़एस बीके सुमन, सुनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version