ठंड में समूह में ही यात्रा करें रेलयात्री : रेल एसपी

ठंड में समूह में ही यात्रा करें रेलयात्री : रेल एसपी ट्रेनों में सघन तलाशी तलाशी अभियान चलाने का निर्देश कटिहार रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा ने कई कांडों का किया समीक्षा सहरसा सदर : कटिहार रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा सोमवार को सहरसा रेल थाना पहुंच कई कांडों का समीक्षा किया. एसपी ने रेल थानाध्यक्ष संतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:23 PM

ठंड में समूह में ही यात्रा करें रेलयात्री : रेल एसपी ट्रेनों में सघन तलाशी तलाशी अभियान चलाने का निर्देश कटिहार रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा ने कई कांडों का किया समीक्षा

सहरसा सदर : कटिहार रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा सोमवार को सहरसा रेल थाना पहुंच कई कांडों का समीक्षा किया. एसपी ने रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार को पुराने कांडों को अविलंब जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं बढ़ते ठंड व कुहासे में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने स्थानीय रेल पुलिस को कई निर्देश भी दिये.

बढ़ते ठंड व कुहासे में रेलयात्री किसी तरह सुरक्षित यात्रा करें इसके लिए उन्होंने यात्रियों से भी समूह में ट्रेनों में यात्रा करने की सलाह दी. ताकि कुहासे की फायदा उठाकर अपराधी रेल यात्री को शिकार नहीं बना सके. इस कारण यात्री जब भी सफर करते हैं तो समूह के बीच ही स्टेशन या ट्रेन की बोगी में यात्रा करने की बात कही.

एसपी ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ट्रेनों में विशेष तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. तलाशी के दौरान शक के आधार पर हर यात्री की सामान व बैग को बारिकी से चेकिंग करने का निर्देश दिया. ठंड की आर में कोई शस्त्र अपराधी द्वारा छिपाया नहीं जा सके. रेल एसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सभी रेल थानों में की जा रही है. जिसमें महिला पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा.

सभी थानाध्यक्ष को भी वर्दी या सादे लिबास में खुद ट्रेनों में तलाशी व चेकिंग करने का निर्देश दिया. एसपी ने नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए रेलयात्रियों को भी खुद सजग बन अंजान लोगों से दोस्ती नहीं करने व उनके कोई भी खानपान की चीज का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी. जिससे नशाखुरानी गिरोह से बचा जा सके.

Next Article

Exit mobile version