17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा की सर्दी : गरम कपड़े खरीदने का मौसम आ गया

सहरसा की सर्दी : गरम कपड़े खरीदने का मौसम आ गया लोगों ने शुरू कर दी गरम कपड़ों की खरीदारी ठंड के मौसम में गरम होने लगा सर्दी का बाजारप्रतिनिधि, सहरसा नगरछठ के बाद धीरे-धीरे हुए मौसमी बदलाव ने बुधवार को सर्दी की पहली शीतलहर से लोगों को रु ब रु कराया. लोगों ने भी […]

सहरसा की सर्दी : गरम कपड़े खरीदने का मौसम आ गया लोगों ने शुरू कर दी गरम कपड़ों की खरीदारी ठंड के मौसम में गरम होने लगा सर्दी का बाजारप्रतिनिधि, सहरसा नगरछठ के बाद धीरे-धीरे हुए मौसमी बदलाव ने बुधवार को सर्दी की पहली शीतलहर से लोगों को रु ब रु कराया. लोगों ने भी गरम कपड़े की खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर लिया है. सुबह से शाम होते ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंडी हवा सिहरन बढ़ाने लगी है. शाम होते ही ठंडी हवा के कारण मौसम सर्द होने लगा है. ऐसे में शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों द्वारा उनी कपड़ों की खरीदारी की जाने लगी है, वहीं दुकानदारों ने भी सभी रेंज में डिजाइनर कपड़े बाजार में उतार दिये हैं. जिसमें ब्रांडेड व नन ब्रांडेड कपड़ों की बराबर मांग बनी हुई है. वीआइपी रोड स्थित मोंटे कार्लो के प्रोपराइटर शशिशेखर सम्राट कहते हैं कि फिलवक्त बाजार में शॉल, कार्डिगन, हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट व थर्मल की खरीदारी के लिए लोग दुकानों का रूख कर रहे हैं. बाजार में दिन भर सर्दी के कपड़ों की खरीदारी करते लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. —जैकेट की डिमांड, मिल रहे ऑफरजैसे-जैसे ठंड हवा की रफ्तार बढ़ रही है. वैसे-वैसे स्वेटर व जैकेट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. अब सिर्फ एक शर्ट पहन कर ठंड से राहत नहीं मिल रही है. इनर भी दिन भर ही काम आ रहा है. शाम होते ही स्वेटर या जैकेट की जरूरत महसूस की जाने लगी है. यही कारण है कि इन दिनों गरम कपड़ों की दुकान पर लोगों की भीड़ लगने लगी है. अभी ज्यादातर लोग स्वेटर की डिमांड कर रहे हैं. कपड़ा पट्टी स्थित पनघट के संदीप मित्तल बताते हैं कि ठंड में एकाएक बढ़ोतरी हो गयी है जैकेट के अलावा स्वेटर की डिमांड भी बढ़ गयी है. खासकर महिलाओं व बच्चों के स्वेटर, कार्डिगन, जुराब व दास्ताने की मांग की जा रही है. —क्वालिटी व स्टाइल की मांगगर्म कपड़ों के बाजार में ग्राहक क्वालिटी के साथ-साथ स्टाइलिश कपड़ों की भी डिमांड कर रहे हैं. शहर के ब्रांडेड एक्स शो रूम किलर के प्रोपराइटर मो अम्मार उर्फ छोटू बताते हैं कि उनके यहां सभी रेंज के ऊनी कपड़े उपलब्ध है. ग्राहक क्वालिटी के अलावा स्टाइलव फेशनेबुल डिजाइन की भी चाहत रखते है. कंपनी द्वारा बाजार में स्वेटर, जैकेट व ब्लेजर सहित टोपी व मफलर की कई रेंज उपलब्ध करायी गयी है. फोटो- ठंड 8 – पनघट में गरम कपड़े की खरीदारी करते ग्राहक—-शुरूआती ठंड है, जरा संभल करसहरसा नगर . कहा जाता है कि ठंड की शुरुआत व अंत में लोगों को संभल कर रहना चाहिए. ठंड का डंक इन्हीं दोनों समय में अधिकांश लोगों को अपनी चपेट में लेता है. कारण होती है हमारी लापरवाही और आलस्य. इस समय लोग गरम कपड़ों के प्रति थोड़े लापरवाह होते हैं. खासकर कामकाजी लोग व स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ठंड हवा से बचने का पूरा उपाय कर लेना चाहिए. घरों में कंबल के साथ-साथ रजाई भी निकल चुकी है. गरम कपड़े भी धूप में सुखाये जा चुके हैं. फिर भी घर से निकलते समय इन कपड़ों से परहेज बरतना ठंड लगने का सबसे बड़ा कारण है. कामकाजी लोग भी सुबह 10 या 11 बजे की धूप में निकल तो जाते हैं, लेकिन शाम होते ही ठंड हवा की सिहरन उन्हें सर्द करती है. चिकित्सक डॉ एचआर मिश्रा कहते हैं कि छोटे बच्चों के लिए भी ऐसे मौसम में खास सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्हें घर में भी स्वेटर सहित पैर में जुराब व सर को टोपी से ढ़ंक कर रख कर शुरुआती ठंड के प्रकोप से बचाया जा सकता है. (पेज 4 का लीड लगना है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें