डीएम ने लिया उग्रतारा महोत्सव स्थल का जायजा
डीएम ने लिया उग्रतारा महोत्सव स्थल का जायजा ससमय कार्य पूरा करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, महिषीआगामी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक संभावित चौथे उग्रतारा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधि में तेजी आने लगी है. बुधवार के दिन अपराह्न चार बजे जिलाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सदर अनुमंडलाधिकारी जहांगीर आलम […]
डीएम ने लिया उग्रतारा महोत्सव स्थल का जायजा ससमय कार्य पूरा करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, महिषीआगामी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक संभावित चौथे उग्रतारा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की गतिविधि में तेजी आने लगी है. बुधवार के दिन अपराह्न चार बजे जिलाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सदर अनुमंडलाधिकारी जहांगीर आलम के साथ मुख्य महोत्सव स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान, मंडनधाम स्थित सेमिनार स्थल सहित उग्रतारा मंदिर परिसर में पर्यटन मंत्रालय द्वारा निर्माणाधीन यात्री शेड, विवाह भवन, पुस्तकालय सह वाचनालय, शौचालय व स्नानागार सहित अन्य जगहों का जायजा लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक की मनमानी व अधिकारियों की अनदेखी के कारण निर्धारित समय सीमा पर निर्माण पूर्ण नहीं कराये जाने का आरोप लगाते विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की. मुख्य महोत्सव स्थल राजकमल क्रीड़ा मैदान में चाहरदिवारी से घेराबंदी व स्टेडियम निर्माण किये जाने की पूर्व घोषणा को पूरा करवाने की दिशा में जिलाधिकारी से उपस्थित लोगों ने पहल का आग्रह किया. जिलाधिकारी ने तत्क्षण ग्राउंड का मापी कराया व महोत्सव की समाप्ति के बाद उचित पहल की बात कही. महोत्सव तिथि से पूर्व सभी कार्यों को ससमय पूरा कराने का संबंधित कार्य एजेंसियों को निर्देश देते एसडीओ को सतत निगरानी करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मुखिया गणेश बढ़ई, पवन चौधरी, पीयूष रंजन, गुंजन कुमार झा, पैक्स अध्यक्ष सोहन झा सहित दर्जनों ग्रामीण बुद्धिजीवी मौजूद थे. फोटो-डीएम 21- मुख्य कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल