काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस की बैठक में सदस्यता अभियान पर बल- फोटो- कैंपस 1कैप्शन- पीजी रसायन शास्त्र विभाग में बैठक करते विभागाध्यक्ष व शिक्षक – विवि परिसर स्थित पीजी रसायन शास्त्र विभाग में गुरुवार को नवगठित काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस की कार्यकारिणी की बैठक प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी रसायन शास्त्र विभाग में गुरुवार को नवगठित काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विभाग के विभागाध्यक्ष सह काउंसिल के अध्यक्ष डा चंद्र कांत यादव ने की. बैठक के दौरान विभाग में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए संगोष्ठी एवं अन्य गतिविधियों के सफल संचालन एवं संयोजन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को काउंसिल ऑफ मेडिकल साइंस की तीसरी बैठक पीजी रसायन शास्त्र विभाग में आयोजित की जायेगी. इससे पहले बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि काउंसिल में अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ा जाये. इसके लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोड़ दिया गया. वहीं सदस्यता अभियान चलाने के लिए रसीद व फार्म छपवाने का पूर्ण अधिकार काउंसिल के महासचिव को दिया गया. बैठक में संगठन के महासचिव डा नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंसिल में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ कर इसका विस्तारीकरण किया जायेगा . बैठक के दौरान काउंसिल के उपाध्यक्ष डा अमरनाथ चौधरी, महासचिव डा नरेश कुमार, जोनल सचिव डा अशोक कुमार यादव, ज्वाइंट सचिव डा अजय कुमार दास, विशिष्ट सदस्य डा योगेंद्र प्रसाद यादव, डा कामेश्वर कुमार, डा पीएन पीयूष, कोषाध्यक्ष डा अर्जुन कुमार मल्लिक, अंकेक्षक अनिल कुमार ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये. बैठक के दौरान विवि शिक्षक संघ के महासचिव डा अशोक कुमार, डा कैलाश प्रसाद सहित पीजी रसायन शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे. पीजी विभाग में नये विभागध्यक्षों ने लिया योगदान मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित विभिन्न पीजी विभागों में गुरुवार को नये विभागाध्यक्षों ने योगदान लिया. जिसमें मुख्य रूप से पीजी भौतिकी विज्ञान विभाग में एमजीएम महिला कॉलेज कटिहार के डा एसपी सिन्हा, पीजी जीव विज्ञान विभाग में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के डा बीएन पांडे, पीजी वनस्पति शास्त्र विभाग में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के डा रंजीत मिश्र एवं पीजी संस्कृत विभाग में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के डा मिथलेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कवायद तेज कर दी हैं . इससे पहले गणित पीजी विभाग में के पी कॉलेज मुरलीगंज के डा आर एस यादव, पीजी कॉमर्स विभाग में आरडीएस कॉलेज शालमारी कटिहार के डा एस एन विश्वास, एवं कॉमर्स कॉलेज साहुगढ़ के डा इंद्र नारायण यादव ने हिंदी पीजी विभाग में पदभार ग्रहण कर शैक्षणिक व्यवस्था का कमान संभाल लिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर विभागीय फेरबदल करते हुए 11 पीजी विभागाध्यक्ष को बदला गया था. इस संबंध में कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने अधिसूचना जारी कद दी थी. लेकिन बुधवार तक मात्र चार नये विभागाध्यक्ष ने अपने-अपने विभाग में योगदान लेने में रूची दिखाई थी. हालांकि गुरूवार को एक ही दिन चार नये विभागाध्यक्षों ने योगदान लेकर कार्यभार संभाल लिया. वहीं शुक्रवार तक अन्य विभागाध्यक्षों के योगदान लेने की बात कही जा रही है. बीएनएमयू के डा नरेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में करेंगे शिरकत फोटो- कैंपस 2कैप्शन- डा नरेंद्र श्रीवास्तव प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि के शैक्षणिक उप कुलसचिव सह पीजी जंतु विज्ञान के प्रध्यापक डा नरेंद्र श्रीवास्तव अपने शोध पत्रों को मैसूर विवि में होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के एनिमल,वेटनरी एंड फीसरीज साइंस सेक्शन में कालाजार एलीमिनेशन इन बिहार निड टू रिव्यू द स्ट्रैटजी नामक अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. वहीं लेंथ- वेट रिलेशनशीप ऑफ ग्लोसोगोवियश ज्यूरिश एंड नोटोपेरश नोटोपेरश फ्राम मांशेर लेक जेमशोरो सिंध पाकिस्तान नामक शोध पत्र क्वैटा के बलूचिस्तान विवि के मो अचकजाई एवं क्वैटा के ही एसबीके महिला विवि की सगुफता सदोजाई और जमशोरो के सिंध विवि के अस्मातुल्ला ककर के साथ इस शोध को प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब है कि तीन जनवरी से सात जनवरी 2016 तक मैसूर विवि में होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. विज्ञान के क्षेत्र में होने वाले इस विशालकाय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए बीएनएमयू के डा नरेंद्र श्रीवास्तव को राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस के प्रभागीय अध्यक्ष प्रो पीएन पांडेय ने आमंत्रण पत्र भेजा है. इस आशय की जानकारी डा नरेंद्र श्रीवास्तव ने दी. 14 दिसंबर से शुरू होगी पीजी हिंदी में क्लास मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी हिंदी विभाग में सत्र 2013-14 के फाइनल इयर की कक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस संबंध में हिंदी पीजी विभाग के नव पदस्थापित विभागाध्यक्ष डा इंद्र नारायण यादव ने बताया कि 14 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र 2013-14 के फाइनल इयर की कक्षा में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थित दर्ज नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. 11 से होगी इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा में इंटरमीडिएट सत्र 2014-16 की जांच परीक्षा 11 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. इस संबंध में कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा राजीव रंजन ने बताया कि जांच परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा फार्म भरने नहीं दिया जायेगा. संबंधित परीक्षार्थी इस निर्देश को अति आवश्यक समझे, अन्यथा परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा.
काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस की बैठक में सदस्यता अभियान पर बल
काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस की बैठक में सदस्यता अभियान पर बल- फोटो- कैंपस 1कैप्शन- पीजी रसायन शास्त्र विभाग में बैठक करते विभागाध्यक्ष व शिक्षक – विवि परिसर स्थित पीजी रसायन शास्त्र विभाग में गुरुवार को नवगठित काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस की कार्यकारिणी की बैठक प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी रसायन शास्त्र विभाग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement