22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण सहरसा शहर. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी जज व्यवहार न्यायालय सहरसा ने न्यायालय का गुरुवार को निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. न्यायाधीश प्रभात कुमार झा ने सभी कोर्ट घुम कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश श्री झा का मिथिला के सम्मान […]

निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण सहरसा शहर. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी जज व्यवहार न्यायालय सहरसा ने न्यायालय का गुरुवार को निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. न्यायाधीश प्रभात कुमार झा ने सभी कोर्ट घुम कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश श्री झा का मिथिला के सम्मान पाग व चादर से सम्मानित किया. अधिवक्ताओं ने निरीक्षी न्यायाधीश श्री झा से अधिवक्ताओं को बैठने में हो रही कठिनाई की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए वकालतखाना के निकट बने झुग्गी की जगह पक्का भवन बनाने संबंधी स्वीकृति की मांग रखी. महिला अधिवक्ताओं के लिए कॉमन रूम व शौचालय बनवाने की भी मांग रखी गयी. न्यायाधीश श्री झा ने अधिवक्ताओं द्वारा किये गये मांगों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र इस कठिनाई को दूर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश चन्द्र झा, परमेश्वरी मेहता, अमरनाथ झा राजू, गणेश सिंह, मुरली मनोहर चौधरी, हरिशेखर मिश्र, नीरज कुमार, उपेन्द्र झा, रामोतार यादव, प्रजेश कुमार सिंह, राजीव पांडेय, इन्दु यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, विपिन कुमार सिंह, नैयर आलम, संगीता सिंह, रीता रानी ठाकुर, मीना कुमारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. फोटो-जज 15- व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करते निरीक्षी जज———-हाईकोर्ट जज ने की उग्रतारा की पूजा महिषी. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह कोसी प्रमंडल न्यायिक निरीक्षी पदाधिकारी प्रभात कुमार झा सपत्नी मुख्यालय स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में जलाभिषेक कर स्वयं सहित मानव कल्याण की कामना की. श्री झा पूजन के बाद वे महामीमांसक पं मंडन मिश्र धाम पहुंच धरती को नमन कर स्थानीय लोगों को मंडन धाम को सुरक्षित व संरक्षित रखने की बात कही. इस मौके पर सीओ रमण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, ग्रामीण बुद्धिजीवी पीयूष रंजन, पवन कुमार चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक बिघ्नेश मिश्र, बबन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें