जर्जर वद्यिुत तार से वार्डवासी परेशान
जर्जर विद्युत तार से वार्डवासी परेशान सहरसा शहर. जर्जर विद्युत तार से वार्ड नंबर-32 वासी खासे परेशान हैं. बार-बार लिखित व शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं किया. वार्ड वासियों ने बताया कि जर्जर बिजली का तार बार-बार टूट कर गिर रहा है. इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. बार-बार […]
जर्जर विद्युत तार से वार्डवासी परेशान सहरसा शहर. जर्जर विद्युत तार से वार्ड नंबर-32 वासी खासे परेशान हैं. बार-बार लिखित व शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं किया. वार्ड वासियों ने बताया कि जर्जर बिजली का तार बार-बार टूट कर गिर रहा है. इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. बार-बार तार के टूट कर गिरने से अनहोनी हो सकती है. —————तालिमी मरकज में अवैध नियुक्ति की शिकायत सहरसा शहर. जिले के नवहट्टा थाना अंतर्गत दिवरा निवासी शाहीन परवीन ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह को आवेदन दे उर्दू मध्य विद्यालय दिवरा में स्थानीय को प्राथमिकता नहीं देने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वयंसेवक के पद पर अन्य पंचायत के अभ्यर्थी का चयन प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया है. चयनित अभ्यर्थी विद्यालय से पांच किलोमीटर दूर के निवासी हैं जबकि स्थानीय को प्राथमिकता नहीं देना अनियमितता को दर्शाता है. उन्होंने इस नियुक्ति को निरस्त करते हुए स्थानीय की नियुक्ति की मांग की है. ————–प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त नवहट्टा. महिषी विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर को सुपौल का प्रभारी मंत्री व सुपौल के विधायक सह ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव को सहरसा, मधेपुरा व अररिया जिले का प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर जदयू व राजद नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. साधुवाद देने वालों में प्रमुख आभा सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष महासचिव इश्तियाक खान, जिप सदस्य अशोक पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, युवाध्यक्ष शमशाद आलम, छात्र समागम अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजद अकलियत प्रखंड अध्यक्ष मकसूद आलम खां, दिलीप चौधरी, कैलाश पंजियार, पूर्व मुखिया तेजनारायण यादव, सरवरी खातून, रामरूप यादव सहित अन्य शामिल थे. —————सौर बाजार ने घैलाढ़ को हराया बैजनाथपुर. सौर बाजार पुराना उच्च विद्यालय में युवा सम्राट टी-20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के पांचवें लीग मैच सौर बाजार और घैलाढ़ के बीच खेला गया. घैलाढ़ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 118 रन बनाये. जबाव में रायल टीम सौर बाजार ने 10 ओवर में 119 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. खेल शुरू होने से पहले राजद नेता छत्री यादव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद यादव, जयप्रकाश गुप्ता, रघुवंश यादव, अमरेन्द्र कुमार, बबलू कुमार, रमण कुमार समेत अन्य मौजूद थे. —————-निधन पर शोक पतरघट. विशनपुर पंचायत निवासी समाजसेवी योगेन्द्र विश्वास की माता वयोवृद्ध 102 वर्षीया भवानी देवी का निधन गुरुवार को हो गया. धमपरायण महिला भवानी देवी की अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में सत्संग पे्रमी व समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि करते हुए नमन किया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में वरीय कांग्रेस नेता रामनाथ शरण सिंह, सूचेन्द्र यादव, उमेश कामैत, ठाकुर, कामैत, पंसस शंकर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. —————–आवेदन देकर कार्रवाई की मांग बैजनाथपुर. बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के गम्हरिया हाता टोला निवासी शशिभूषण झा ने ओपी में आवेदन देकर पूर्व से चल रहे बैजनाथपुर के दिलीप यादव से जमीन विवाद के कारण घर पर आकर धमकी दिया कि जान से मार देंगे. उन्होंने विवादित जमीन पर 144 धारा लागू होने के बावजूद जबरदस्ती जोत-आबाद करता है. ओपी प्रभारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पायी है. उन्होंने जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. ————–किसानों को अनुदान नहीं देने की शिकायत बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत के किसानों ने किसान सलाहकार एवं समन्वयक के विरुद्ध जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि किसानों के साथ इनके द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार के द्वारा धान फसल डीजल अनुदान, गेहूं के लिए क्षतिपूर्ति व अन्य किसी भी प्रकार का अनुदान दिलाने में ये विफल रहा करते हैं. ये दोनों लापरवाह होकर पंचायत में कार्य कर रहे हैं. तीरी पंचायत के किसान राहुल कुमार, अनंत प्रसाद यादव, परमेश्वरी यादव, वीरेन्द्र यादव, संतोष यादव, उमेश यादव, टुनटुन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कृषि सलाहकार व समन्वयक को हटाया जाय क्योंकि धान पटवन, डीजल अनुदान एवं गेहूं, मकई क्षति हेतु विचार विमर्श करते हुए अनुदान दिये जाने की बात कही गयी थी लेकिन नहीं मिली. इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है. ————पुलिस ने की पूछताछ बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ब्राह्मण हाता टोला वार्ड नंबर आठ के स्व देवनारायण खां की 18 वर्षीय पुत्री अंशु माला कुमारी ने करीब पांच माह पूर्व ही महिला हेल्पलाइन चली गयी थी. जो जीजा बनगांव निवासी शंकर पाठक एवं दीदी महारानी कुमारी ने महिला हेल्पलाइन पहुंचकर अंशी कुमारी को अपने साथ ले जाने की हेल्पलाइन प्रबंधक से बात की. लेकिन पहचानने से इंकार कर दिया. इसको लेकर जीजीा एवं दीदी ने महिला थाना में आवेदन देकर साली एवं बहन को ले जाने की गुहार लगायी. महिला थाना पुलिस ने महिला हेल्प लाइन पहुंचकर अंशु कुमारी को पूछताछ करने हेतु बैजनाथपुर पुलिस शिविर ले जाया गया जहां डीएसपी सुबोध विश्वास एवं शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने पूछताछ की. इसे लेकर महिला थाना पुलिस द्वारा अंशु कुमारी को अपने साथ महिला हेल्पलाइन के लिए महिला थाना ले जाया गया. —————-कंबल वितरण सौर बाजार. ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिप सदस्या ने नि:सहायों के बीच कंबलों का वितरण कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. जिप सदस्या सीमा देवी व उनके पति राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अचानक ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नि:सहायों, वृद्धों व नि:शक्तों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया गया है. उक्त जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नि:सहायों का सेवा करना ही सर्वोपरि है. ऐसी परिस्थिति में राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सबों को मानव कल्याण का कार्य करने में जुट जाना चाहिए. सौर बाजार पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय में पिछले तीन दिनों से कंबलों का वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर मिथिलेश कुमार पूर्व वार्ड सदस्य, विजय यादव, रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता, ललन साह, बलराम आदि मौजूद थे. ————अलाव जलाने की मांग सौर बाजार. प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए विभिन्न सामाजिक व गैर सामाजिक संगठनों ने अलाव जाने की अंचल प्रशासन से मांग की है. लगातार दो दिनों से कोहरे में लिपटे दिन में धूप की दर्शन तक नहीं हो पा रही है. जिस कारण किसानों व पशुपालकों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. संगठनों ने समय रहते अलाव जलाने की मांग की है.