निर्देश: रोज भेजें धान खरीद का संदेश
पतरघट: क्षेत्र के धबौली पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र के कहरा स्थित पैक्स कार्यालय पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष की बैठक हुई. जिसमें किसानों से पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के माध्यम से धान खरीद से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया […]
पतरघट: क्षेत्र के धबौली पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र के कहरा स्थित पैक्स कार्यालय पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष की बैठक हुई. जिसमें किसानों से पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के माध्यम से धान खरीद से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया गया.
बैठक के दौरान बीसीओ नीरज कुमार ने पैक्स अध्यक्षों को सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में धान अधिप्राप्ति कार्य को पूरा करने की बात कही. उन्होंने निर्धारित मूल्य पर कृषकों से धान खरीद के लिए संबंधित पैक्स अध्यक्षों को अधिकृत करने की जानकारी भी दी. उन्होंने संबंधित क्रय केन्द्रों पर धान खरीद से संबंधित बैनर लगाने को कहा.
साथ ही खाद्य निगम से बोरा प्राप्त कर धान खरीद करने की हिदायत दी. बीसीओ ने सभी पैक्स अध्यक्ष द्वारा अपने बैंक खाता को सहकारिता बैंक बिहट बैंक शाखा बेगूसराय से संचालित होने वाले खातों में कैश क्रे डिट क्षमता बढ़ाने को कहा. कहा कि चयनित तथा एकरारनामित मिल से एक माह की मिलिंग क्षमता को ध्यान में रखते हुए धान के समतुल्य बैंक गारंटी बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर एकरारनामा करके धान की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. उसके समतुल्य ही सीएमआर प्राप्त करेंगे.
अभी धान में है नमी
संबंधित पैक्स अध्यक्ष मोबाइल सेट खरीद कर उक्त मोबाइल से रोजाना विभाग को एसएमएस के माध्यम से धान अधिप्राप्ति कार्य का विवरण भेजने का निर्देश दिया. कई पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि चूंकि अभी धान में नमी अधिक है, जिसके के कारण धान खरीद संभव नहीं है. वहीं जब तक सरकार द्वारा धान खरीद पर बोनस की विधिवत घोषणा नहीं की जायेगी, तब तक धान खरीद नहीं करेंगे. बैठक में पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र नारायण सिंह, विनोद सिंह पिंटू, शेखर यादव, शैलेन्द्र यादव, मुकेश कुमार मिश्र, राजकुमार साह, विजय कुमार सिंह सहित पैक्स प्रबंधक अनिल कुमार, उपेन्द्र कुमार सहित सहित दर्जनों कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.