हम नेता की गोली मार हत्या
हम नेता की गोली मार हत्यामुंगेर के सुंदरपुर की घटनाहत्या मामले में मनोज रजक ने दी थी गवाही अपराधी बार-बार गवाही नहीं देने की दे रहे थे धमकीअपराधियों ने मारी दो गोलीघटनास्थल पर मनोज ने तोड़ दिया दमफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के सुंदरपुर में शनिवार की […]
हम नेता की गोली मार हत्यामुंगेर के सुंदरपुर की घटनाहत्या मामले में मनोज रजक ने दी थी गवाही अपराधी बार-बार गवाही नहीं देने की दे रहे थे धमकीअपराधियों ने मारी दो गोलीघटनास्थल पर मनोज ने तोड़ दिया दमफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर शहर के सुंदरपुर में शनिवार की सुबह हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के नगर अध्यक्ष मनोज रजक (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना उस समय हुई जब वह घर से निकल कर पास में ही दूध लाने जा रहे थे. अपराधियों ने उसे दो गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधीमनोज रजक शनिवार की सुबह 06:30 बजे अपने घर से दूध लाने पड़ोस के ही रंजीत मंडल के घर जा रहे थे. रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उन्हें दो गोली मारी. एक गोली उनके सिर में मारी गयी जबकि दूसरा उनके नाभी में. गोली की आवाज व हल्ला सुन जब परिजन व आसपास के लोग दौड़े तो अपराधी भाग निकले. मनोज को उनका छोटा भाई सन्नी व ग्रामीण तत्काल ही उठा कर सदर अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जघटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के पिता ब्रह्मदेव रजक व भाई सन्नी कुमार से पूछताछ की. बताया जाता है कि सुंदरपुर गांव के ही एक हत्या के मामले में मनोज चश्मदीद गवाह था और अपराधियों द्वारा उसे गवाही नहीं देने की धमकी दी जा रही थी. बावजूद वह न्यायालय में अपराधियों के विरुद्ध गवाही दे दी. इसके कारण उसकी हत्या की गयी है. पुलिस इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.