विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करना है : रत्नेश

विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करना है : रत्नेश विधायक रत्नेश सादा का हुआ नागरिक अभिनंदनकहा, नीतीश के नेतृत्व में न्याय के साथ कानून का राज होगा स्थापित प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज स्थानीय विधायक रत्नेश सादा के दूसरी बार विधायक चुने जाने पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कला भवन में एक समारोह का आयोजन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:09 PM

विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करना है : रत्नेश विधायक रत्नेश सादा का हुआ नागरिक अभिनंदनकहा, नीतीश के नेतृत्व में न्याय के साथ कानून का राज होगा स्थापित प्रतिनिधि, सोनवर्षाराज स्थानीय विधायक रत्नेश सादा के दूसरी बार विधायक चुने जाने पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कला भवन में एक समारोह का आयोजन कर विधायक का नागरिक अभिनंदन किया. समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार सिंह ने किया. समारोह की शुरुआत में विधायक को मैथिल संस्कृति के अनुसार पाग व शॉल देकर सम्मानित किया गया. विधायक ने कहा कि उनकी नहीं, यह सोनवर्षा की जनता की जीत है. इस कार्यकाल में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार तथा राजद सुप्रीमो के छूटे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है. कहा कि नीतीश की सरकार में न्याय के साथ कानून का राज स्थापित है और रहेगा. कार्यकर्ताओं ने जिस लगन व निष्ठा से उनकी जीत में अपना योगदान दिया है. उसी निष्ठा से क्षेत्र के विकास के लिए अभी से जुट जाना है. समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र, प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, बनमा ईटहरी जदयू अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव, जिला पार्षद अरुण यादव, वरीय कांग्रेसी देवेन्द्र कुमार सिंह ललन, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव साह, तेजनारायण यादव, राजेन्द्र विश्वास, पिंकू मंडल, धीरज कुमार पंकज, प्रमोद सादा, रमेश कुमार रंजन, सुरेन्द्र यादव, ललन यादव, मुकेश झा, खेलन झा, रविन्द्र झा, आशिष हर्षराज, टुनटुन साह, हृददेव मुखिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो-एमएलए 16- विधायक को माला पहना स्वागत करते कार्यकर्ता फोटो-एमएलए 17- नागरिक अभिनंदन समारोह में मौजूद भीड़

Next Article

Exit mobile version