महिला-पुरुष सहित तीन गिरफ्तार

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित ओम गेस्ट हाउस में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला व एक युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही एक और महिला को हिरासत में लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 1:43 AM

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित ओम गेस्ट हाउस में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला व एक युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही एक और महिला को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि गेस्ट हाउस के रजिस्टर की जांच की गयी तो मामला संदेहास्पद लगा. जब कमरे की तलाशी ली गयी तो मामला सही निकला.

होटल संचालक द्वारा जो पहचान पत्र प्र सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में स्तुत किया वह प्रथमदृष्टया फर्जी प्रतीत हो रहा है. पुलिस गेस्ट हाउस के संचालक संजय कुमार भगत को भी साथ ले गयी. छापेमारी के बाद शहर में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ गेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गयी. लोग एक-दूसरे से छापेमारी को लेकर चर्चा करते रहे. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक व दोनों महिला व पुरुष को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वही पुलिस दोनों के नाम व पता का सत्यापन कर रही है. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह, पुअनि नीतेश कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version