लोगों ने किया सड़क जाम

बलवाहाट : पुलिस अधीक्षक द्वारा ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार के तबादले की खबर सुनते ही रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर स्थानांतरण रोकने की मांग करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि ओपी अध्यक्ष के रूप में सुमन कुमार के आने के बाद क्षेत्र में शांति बहाल हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:10 AM

बलवाहाट : पुलिस अधीक्षक द्वारा ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार के तबादले की खबर सुनते ही रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर स्थानांतरण रोकने की मांग करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि ओपी अध्यक्ष के रूप में सुमन कुमार के आने के बाद क्षेत्र में शांति बहाल हो गयी है. लोगों ने एसपी से आदेश को वापस लेने की बात कहते कहा कि पिछले कई महीनों से अशांत इस क्षेत्र में इनके आने के बाद ही शांति कायम हो पायी है.

जाम की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ अजय नारायण यादव जाम स्थल पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद एसडीपीओ ने एसपी से बात कर लोगों को ओपी अध्यक्ष के तबादले पर रोक लगने की बात कह जाम हटाया. स्थानीय लोगों ने दो सौ लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एसडीपीओ को सौंपा. लोग पहली बार किसी ओपी अध्यक्ष के स्थानांतरण के विरोध में हो रही सड़क जाम की बात सुन अध्यक्ष के कार्यों को सराहना कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version