दबंगों से जमीन मुक्त कराने को ले किसान खा रहे दर-दर की ठोकर

दबंगों से जमीन मुक्त कराने को ले किसान खा रहे दर-दर की ठोकर अपनी ही खरीदी जमीन पर नहीं कर पा रहे खेतीअधिकारियों का आदेश भी हो रहा है बेअसरप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजबसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत अतलखा पंचायत स्थित जम्हरा गांव के एक किसान को ननौती स्थित 10 एकड़ जमीन पर बीते दो वर्षों से गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

दबंगों से जमीन मुक्त कराने को ले किसान खा रहे दर-दर की ठोकर अपनी ही खरीदी जमीन पर नहीं कर पा रहे खेतीअधिकारियों का आदेश भी हो रहा है बेअसरप्रतिनिधि, सोनवर्षा राजबसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत अतलखा पंचायत स्थित जम्हरा गांव के एक किसान को ननौती स्थित 10 एकड़ जमीन पर बीते दो वर्षों से गांव के दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस कारण पीड़ित किसान जम्हरा निवासी अवध यादव सपरिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. वहीं अपनी जोत की जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. क्या है मामला : जम्हरा गांव निवासी अवध यादव ने चाय की दुकान व दिल्ली में मजदूरी करके ननौती मौजा में 10 एकड़ सहशौल निवासी राघवेंद्र नारायण सिंह व नंदेलाल पंडित से केवाला से खेती के लिए जमीन खरीदी थी. उसके बाद अवध यादव दो पुत्रों के साथ सपरिवार खुशी से जीवन यापन करता था, लेकिन उस परिवार की खुशी पर तब ग्रहण लग गया, जब वर्ष 2013 के दिसंबर माह में जम्हरा तथा बुटहा गांव के इंद्रदेव प्रसाद इंदु, कुमोद कुमार कुंदन, रामानंद मंडल, रामबहादुर ऋषिदेव, जंगाय ऋषिदेव, वीरेन ऋषिदेव, बाल ऋषिदेव, राजो ऋषिदेव, भिखो ऋषिदेव व बेचो ऋषिदेव ने कब्जा कर लिया. वर्ष 2013 के दिसंबर माह से पीड़ित किसान अवध यादव बसनही थाना, एसपी कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा अंचल कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहा है. न्यायालय भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहरसा ने अपने 16 अप्रैल 2015 के आदेश में सोनवर्षा के सीओ तथा बसनही थानाध्यक्ष को यह स्पष्ट निर्देश देते लिखा है कि वाद संख्या-178/2014 अवध यादव की जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाय. डीसीएलआर के अप्रैल माह में सीओ को दिये आदेश के बावजूद पीड़ित कृषक के जमीन को आज तक मुक्त नहीं कराया जा सका है. खेती से वंचित उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति बदतर हो जाने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. पीड़ित का कहना है कि अंचल व बसनही थाना के उदासीन रवैये की वजह से हम सपरिवार आत्महत्या करने की मानसिक स्थिति में पहुंच चुके हैं. भूमि पर अवैध कब्जा किये सभी लोगों को ससाक्ष्य बसनही थाना में नोटिस के माध्यम से 15 दिसंबर को बुलाया गया है. राम अवतार यादव, सीओ, सोनवर्षा राज फोटो-किसान 28- पीड़ित किसान अवध यादव

Next Article

Exit mobile version