10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस पंचवर्षीय में क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा: रत्नेश

इस पंचवर्षीय में क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा: रत्नेश दूसरी बार विधायक बने रत्नेश सादा का हुआ नागरिक अभिनंदनप्रतिनिधि, पतरघट सोनवर्षा राज के जदयू विधायक रत्नेश सादा का विधायक बनने के बाद पहली बार पतरघट आगमन पर रविवार को पतरघट बाजार पर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं व आमलोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह का […]

इस पंचवर्षीय में क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा: रत्नेश दूसरी बार विधायक बने रत्नेश सादा का हुआ नागरिक अभिनंदनप्रतिनिधि, पतरघट सोनवर्षा राज के जदयू विधायक रत्नेश सादा का विधायक बनने के बाद पहली बार पतरघट आगमन पर रविवार को पतरघट बाजार पर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं व आमलोगों द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर नागरिक अभिनंदन किया गया. मिथिला की परंपरा के अनुसार विधायक को चादर व पाग पहना एवं फूलों की माला पहना स्वागत किया गया. समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाते आतिशबाजी किया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता विशेश्वर प्रसाद यादव व मंच संचालन पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव ने किया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते विधायक श्री सादा ने कहा कि हम जनता के शुक्रगुजार हैं. जिन्होंने हमें दुबारा प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. मैं तो पहले से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति संजीदा था. जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी एवं किसानों को समय से खेती में पटवन के लिए पानी उपलब्ध करवाने के के साथ-साथ यहां बेहतर उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित करवाने का प्रयास करूंगा. ताकि हमारे गांव-समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पूरे सूबे में नाम रौशन कर सकें. हमारी जीत यहां की कौमी एकता की जीत है. जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में विकास की गंगा बहा दूंगा. पुनर्वास, इंदिरा आवास, पुल-पुलिया, महादलित परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, पतरघट-टेकनमा-धबौली पथ का जीर्णोद्धार के साथ-साथ प्रखंड-अंचल कार्यालय में व्याप्त गड़बड़ी में सुधार करने के साथ ही पीएचसी में व्यापक गड़बड़ी शीघ्र दूर होगी. स्वागत समारोह कार्यक्रम को राजद प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष फिरोज आलम, सोनवर्षा प्रमुख रणधीर कुमार राकेश, मुखिया चन्द्रकिशोर साह, रामशंकर सिंह, संतोष यादव, मनोज पासवान, रमेशचंद्र राणा, अरुण यादव, सत्यनारायण यादव, दिनेश यादव, देवनारायण यादव, रमेश सिंह, महेन्द्रचरण यादव, नित्यानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, राजकिशोर साह, संतोष कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अंजनी सिंह, रेखा देवी, मनटून मेहता, अशोक सिंह, शब्बीर आलम, सेवादल अध्यक्ष अन्नु जी, गोविंद सादा, शैलेन्द्र सादा, रंजन कुमार यादव, बिलो यादव, संजय कुमार सिंह सहित महागठबंधन के दर्जनों पार्टी नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. फोटो-रत्नेश 33- विधायक रत्नेश सादा का स्वागत करते गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें