स्नातकोत्तर मैथिली विभाग में शोध छात्रों का सेमिनार

स्नातकोत्तर मैथिली विभाग में शोध छात्रों का सेमिनार सहरसा शहर. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर मैथिली विभाग पीजी सेंटर सहरसा द्वारा शोध छात्रों का सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार का विषय अपने शोध प्रभेदों में शोध विधि का प्रयोग योजना व उपयोगिता था, जिसकी अध्यक्षता डॉ रामनरेश सिंह ने की . मुख्य तिथि एमएलटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

स्नातकोत्तर मैथिली विभाग में शोध छात्रों का सेमिनार सहरसा शहर. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर मैथिली विभाग पीजी सेंटर सहरसा द्वारा शोध छात्रों का सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार का विषय अपने शोध प्रभेदों में शोध विधि का प्रयोग योजना व उपयोगिता था, जिसकी अध्यक्षता डॉ रामनरेश सिंह ने की . मुख्य तिथि एमएलटी कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव थे. विषय विशेषज्ञ के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष डॉ वीणा ठाकुर, बिहार विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिंह, सीएम कॉलेज दरभंगा के प्राध्यापकों ने भाग लिया. डॉ सिंह ने बताया कि यूजीसी नियमावली-2009 के के अनुसार शोध करने वाले छात्रों का सेमिनार आयोजित किया जाना है. इसके तहत इस सेमिनार का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि दो सत्रों की इस परीक्षा में प्रोजेक्ट वर्क, शोध प्रारूप, प्रकाशन आदि का मूल्यांकन किया गया. सेमिनार में कुल 11 शोधकर्ता छात्र के अतिरिक्त एमए के छात्र भी मौजूद थे. सेमिनार कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ कुलानंद झा ने किया. सेमिनार में सत्यप्रकाश, अशोक मल्लिक, शोध छात्र ईश्वरचंद्र विद्यासागर, संजय वशिष्ठ, आकांक्षा झा, राधेश्याम सिंह, कपिलदेव यादव आदि शामिल थे. सेमिनार में मुख्य अतिथि डॉ केपी यादव, वीणा ठाकुर, डॉ सिंह ने भी शोध छात्रों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version