13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने उड़ायी 50 हजार की संपत्ति, ग्रामीण आक्रोशित

बैजनाथपुर (सहरसा) : सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत तीरी पंचायत के सबैला गांव वार्ड संख्या पांच में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पवन यादव के घर से 50 हजार नकदी सहित सरकारी कागजात की चोरी कर ली. पीड़ित पवन यादव एवं पत्नी रेणु देवी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में […]

बैजनाथपुर (सहरसा) : सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत तीरी पंचायत के सबैला गांव वार्ड संख्या पांच में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने पवन यादव के घर से 50 हजार नकदी सहित सरकारी कागजात की चोरी कर ली. पीड़ित पवन यादव एवं पत्नी रेणु देवी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में जब किवाड़ खोलने गया, तो देखा ताला खोल कर रखा हुआ है.

घर के अंदर से दो बक्सा गायब है. हल्ला करने के बाद आस पड़ोस के लोग जमा हो गये. लगातार हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. रेणु देवी ने बताया कि हमारे देवर ने सबैला चौक पर प्राइवेट स्कूल खोला हुआ है. कुछ छात्र-छात्राओं के महीने की फीस व भारतीय स्टेट बैंक से निकासी किये गये रुपये बक्सा में रख कर किसी काम से दिल्ली चले गये.

इसी क्रम में चोरों ने 50 हजार रुपये एवं सरकारी कागजात, जमीन का केवाला, पुराना, नया रसीद की चोरी कर ली. मालूम हो कि चोरों ने घर से दो बक्सा को उठा कर 30 मीटर दूर पश्चिम संत कुमार यादव के खेत में जाकर रख दिया था. चोरी की सूचना मिलने पर बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

घटना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की. तीरी पंचायत के मुखिया अनिता देवी, सरपंच फुलो देवी ने चिंता व्यक्त की है. जनार्दन यादव, जवाहर यादव, पंकज कुमार, श्रीकांत यादव, संतोष यादव, सागर यादव, विजेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव समेत ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने गश्ती तेज नहीं की, तो आंदोलन किया जायेगा. चोरी के बाद अस्त-व्यस्त घर व खेत में फेंका गया बक्सा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें