मैथिली सिनेमा को मिलेगा मुकाम: माधव राय

मैथिली सिनेमा को मिलेगा मुकाम: माधव राय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे गायक की मंगलवार को हुई प्रस्तुतिप्रतिनिधि, सहरसा नगरउग्रतारा महोत्सव में शामिल होने आये मैथिली फिल्मों के नायक और चर्चित गायक माधव राय ने मंगलवार को प्रभात खबर से खास बातचीत की. मैथिली फिल्म के बारे में चर्चा करते उन्होंने कहा कि वह दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

मैथिली सिनेमा को मिलेगा मुकाम: माधव राय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे गायक की मंगलवार को हुई प्रस्तुतिप्रतिनिधि, सहरसा नगरउग्रतारा महोत्सव में शामिल होने आये मैथिली फिल्मों के नायक और चर्चित गायक माधव राय ने मंगलवार को प्रभात खबर से खास बातचीत की. मैथिली फिल्म के बारे में चर्चा करते उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बाजार में मैथिली फिल्म लोकप्रिय साबित होगी. व्यावसायिक रूप से सफल मैथिली सिनेमा सौतिनक बेटी, दिवाना अहांक प्यार में, जे हे साउस तेहने पुतौह आदि में बतौर हीरो काम कर चुके माधव राय मूलत: दरभंगा जिले के धरौरा के निवासी हैं. मंगलवार को उग्रतारा महोत्सव में शिरकत करने सहरसा पहुंचे थे. गायक माधव ने कहा कि आज भले ही अश्लीलता के सहारे अन्य भाषाओं की फिल्म का बाजार मिथिला मंे सिर चढ़कर बोल रहा हो, किंतु यह दु: खद स्थिति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. मैथिली फिल्मों का बाजार शीघ्र अपना मुकाम हासिल करेगा. भारत नेपाल के सैंकड़ों मंच पर अपनी प्रस्तुति दे चुके माधव की लोकप्रियता यै छोटकी भौजी नामक गीत से हुआ था. इसके बाद इनका कई अलबम सुपरहिट हो चुका है. माधव की आने वाली फिल्म किश्त पर दूल्हा है.फोटो- माधव 1

Next Article

Exit mobile version