कदाचार मुक्त रही मैट्रिक की जांच परीक्षा

कदाचार मुक्त रही मैट्रिक की जांच परीक्षाफोटो- कैंपस 5कैप्शन- दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन में मैट्रिक की जांच परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के प्लस टू व उच्च विद्यालयों में मैट्रिक की जांच परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:13 PM

कदाचार मुक्त रही मैट्रिक की जांच परीक्षाफोटो- कैंपस 5कैप्शन- दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन में मैट्रिक की जांच परीक्षा देती छात्राएं प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के प्लस टू व उच्च विद्यालयों में मैट्रिक की जांच परीक्षा दूसरे दिन बुधवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को नकल करने की छूट नहीं दी गयी. इस दौरान विद्यालयों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गयी. जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय, शिव नंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय, रास बिहारी उच्च विद्यालय, टीपी कॉलेजिएट में परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. वहीं सिंहेश्वर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय, दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन एवं लालपुर उच्च विद्यालय में मैट्रिक की जांच परीक्षा ली गयी. जिसमें दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन में वार्षिक जांच परीक्षा सत्र 2015-16 का संचालन स्वच्छ व कदाचार माहौल में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पिताबंर झा, परीक्षा नियंत्रक डा सच्चिदानंद यादव, नमिता कुमारी, कृष्णकांत प्रसाद कर्ण , प्रभाष चंद्र, संजय कुमार, मनीष कुमार, कुमारी अन्नपूर्णा, वीरेंद्र कुमार विक्रम सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में परीक्षा के दौरान कदाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं हो सकात है. इसके अलावा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिंहेश्वर में 360 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं परीक्षा के दौरान प्राचार्य यतिंद्र कुमार, वरीय शिक्षक विनोद कुमार सिंह, शिवानंद यादव, दिलीप कुमार यादव, योगेंद्र पासवान, गौरी कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, कुमार किशोर एवं नूतन कुमारी मौजूद थी. वहीं मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय में 465 छात्रों ने मैट्रिक की जांच परीक्षा में भाग लिया. इस दौरान प्राचार्य ललितेश्वर प्रसाद भगत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद थे. इस दौरान प्रधानाध्यापक पितांबर झा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा 22 जनवरी तक चलेगी. वहीं 23 जनवरी से नवम का वर्ग संचालन होगा.

Next Article

Exit mobile version