मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से 1़़.27 लाख लूटेबाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, विरोध में लोगों ने किया जाम अपराधियों ने पीछा कर रहे लोगों पर चलायी गोली, एक गंभीरप्रतिनिधि, शंकरपुर/कुमारखंड/ गम्हरिया हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों को बुधवार को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर चार मवेशी व्यापारियों से एक लाख 27 हजार रुपये लूट लिये. यही नहीं शंकरपुर में पीछा कर रहे लोगों पर अपराधियों ने गोली भी चलायी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लूट की घटना के विरोध में लोगों ने मधैली बाजार व शंकरपुर-सिंहेश्वर मुख्य पथ को जाम कर दिया. सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.बकरी खरीद-बिक्री करने जा रहे थे अफरोजहरिराहा निवासी मवेशी व्यवसायी मो अफरोज आलम से बुधवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने बसंतपुर व मधैली के बीच बड़ी नहर के पुल पर रोक कर 42 हजार रुपये लूट लिये. मो अफरोज आलम बकरी खरीद-बिक्री करने के लिए अपने घर से बड़ी नहर होते हुए बसंतपुर की ओर जा रहे थे. घटना के शिकार अफरोज ने मधैली साइफन पर पहुंच कर वहां मौजूद दुकानदारों व अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर मौके पर उपस्थित लोगों ने अपराधी का पीछा किया. कल्हुआ गांव के पास अपराधियों ने पिछा कर रहे ग्रामीण हरीराहा निवासी बिनोद सरदार पर तीन गोलियां चलायी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का सदर अस्पताल मधेेपुरा में इलाज चल रहा है. व्यवसायियों में आक्रोशव्यवसायियों ने थाना क्षेत्र में बराबर हो रहे लूटपाट की घटना से आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मधैली बजार के दुकानों को पूर्णत: बंद कराते हुए मधैली बाजार व शंकरपुर-सिंहेश्वर मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही तत्काल अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफिम, जमादार नकुल कुमार ने सदल बल पहुंच कर जाम समाप्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व घायल की सरकारी स्तर पर मदद देने की बात कहते हुए जाम को दो घंटे बाद खत्म करवाया. अररिया के व्यवसायी भी हुए लूट के शिकारकुमारखंड थाना के बेलारी ओपी अंर्तगत यामहा पुल के पास मुरलीगंज रौता पथ पर हथियार बंद तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर भरगामा (अररिया) थाना के बीरनगर बिषहरिया निवासी मवेशी ब्यापरी मो अशफाक और मो एहसान से 65 हजार रुपये नकद छीन कर बसंतपुर (शंकरपुर) थाना की ओर भाग निकले. इसके अलावा गम्हरिया थाना क्षेत्र टोका चिमनी से पूरब मवेशी व्यवसायी से दस हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित रबी बक्खों ने बताया कि वह मवेशी खरीदने जा रहे थे़ तभी बाइक सवार तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया़ हथियार का भय दिखा कर रुपये छीन लिया़ वहीं मो जजला जीवछपुर गांव से अपने घर सिघियोन जा रहे थे, उनसे भी चोरों ने दस हजार रुपये छीन लिया. इस बाबत पीड़ितों ने गम्हरिया थाना को आवेदन दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है़ आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़
BREAKING NEWS
मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से 1़़.27 लाख लूटे
मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से 1़़.27 लाख लूटेबाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, विरोध में लोगों ने किया जाम अपराधियों ने पीछा कर रहे लोगों पर चलायी गोली, एक गंभीरप्रतिनिधि, शंकरपुर/कुमारखंड/ गम्हरिया हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों को बुधवार को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement