सहरसा सिमरी नगर : बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे ट्रॉली के माध्यम से डीआरएम सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने स्टेशन के बगल में स्थित जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता आर पी रंजन के कोयला डिपो को हटाने का अधिकारियों को निर्देश दिया़
उन्होंने कहा कि अगले चौबीस घंटे के अंदर इस डिपो को रेल के जमीन से हटाया जाये. ज्ञात हो कि दो महीने पूर्व अक्टूबर में भी विधानसभा चुनाव के समय आर पी रंजन के इसी कोयला डिपो पर रेल अधिकारियों ने छापेमारी की थी. हालांकि उस वक्त छापेमारी के बाद यह मामला शांत हो गया, लेकिन बुधवार को डीआरएम के दोबारा निर्देश मिलने के बाद यह मामला फिर से चर्चा का विषय बन गया है़
उंचीकरण का टेंडर रद्द, सौंपा गया मांगपत्र: बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु कुमार ने स्टेशन उंचीकरण कार्य की सुस्त रफ्तार को देख नाराजगी जाहिर की. कार्य में चल रही सुस्ती की वजह से रेल द्वारा वर्तमान ठेकेदार के टेंडर को रद्द कर दिया गया है और नये टेंडर की प्रकिया जल्द शुरू की जायेगी.
ज्ञात हो कि इसी वर्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 28 अगस्त को खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर और डीआरएम सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से एमपी फंड से उंचीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. जदयू नेता चन्द्रमणि ने डीआरएम को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के विकास के लिए मांगपत्र सौंपा.