रकिया डकैती कांड : पुलिस को नहीं मिल पाया सुराग
रकिया डकैती कांड : पुलिस को नहीं मिल पाया सुराग प्रशांत सिनेमा के संचालक के घर हुई डकैतीएसपी ने घटनास्थल पर जाकर की मामले की छानबीन, कहा लगातार हो रही छापेमारीसत्तरकटैया. प्रशांत सिनेमा के संचालक प्रशांत कुमार सिंह के घर मंगलवार की रात हुई डकैती में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया […]
रकिया डकैती कांड : पुलिस को नहीं मिल पाया सुराग प्रशांत सिनेमा के संचालक के घर हुई डकैतीएसपी ने घटनास्थल पर जाकर की मामले की छानबीन, कहा लगातार हो रही छापेमारीसत्तरकटैया. प्रशांत सिनेमा के संचालक प्रशांत कुमार सिंह के घर मंगलवार की रात हुई डकैती में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुबोध कुमार विश्वास ने पहुंच कर तहकीकात की थी. वही बुधवार की देर शाम एसपी विनोद कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से मिलकर जानकारी ली और पुलिस बल के साथ जगह-जगह छापेमारी भी की, लेकिन अभी तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है. मालूम हो कि इंजीनियर तारकेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र प्रशांत सिनेमा के संचालक के घर पहली बार डकैती कि इस घटना से क्षेत्रवासी भी सदमे में है. घटना को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करने की बात कह रही है, लेकिन कांड का उद्भेदन नहीं होने से लोगों में असमंजस है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार भी भयभीत है. मंगलवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस डकैतों से अपनी जान बचाने के लिए प्रशांत सिनेमा के संचालक ने स्वेच्छा से घर में रखे 27 हजार नकदी सहित लगभग तीन लाख का जेवरात दे दिया था. बिहरा क्षेत्र में बढ़ने लगा अपराधबिहरा थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से अपराध में वृद्धि होती जा रही है. क्षेत्र में पुलिस द्वारा रात्री गस्ती नहीं किये जाने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. ठंड के मौसम के चलते कोहरा का लाभ उठाकर पूर्व में भी कई बार अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इससे पूर्व खोनहा गांव में भी डकैतों ने मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. रकिया पंचायत के मुखिया विजय बहादुर राम व समाजिक कार्यकर्ता अरविंद सिंह ने बताया कि प्रशांत सिनेमा के संचालक के घर हुई डकैती की घटना पुलिस के लिए चुनौती है. अगर समय रहते इस घटना का उद्भेदन नहीं किया गया तो अपराधियों का मनोबल बढ़ सकता है. इस मामले में पूछने पर बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि पुलिस द्वारा लागातार छापेमारी की जा रही है.