सहरसा सिटी : भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बन सहरसा के एक युवक ने खगड़िया की एक लड़की को प्रेम जाल मे फंसा शादी की. उसके बाद लापता हो गया. लड़के की खोजबीन करते लड़की अपने मां के साथ सहरसा पहुंची व लड़का से अपनाने की गुहार लगायी. न्याय नहीं मिलने पर गुरुवार को सदर एसडीपीओ सुबाध विश्वास से मिल न्याय देने की गुहार लगायी. एसडीपीओ ने युवती की बात सुन महिला थानाध्यक्ष को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.
लॉज में रहने के दौरान हुआ प्रेम
पीड़िता ने बताया कि वह इंटर की छात्रा है. खगड़िया के जयप्रकाश नगर में लॉज में रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान सहरसा निवासी युवक से प्रेम हो गया. युवक ने अपने को स्टेट बैंक का मैनेजर कह मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा पति-पत्नी का संबंध बना लिया. दबाब देने पर बीते वर्ष के छह सितंबर को सिंहेश्वर मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद सुपौल व्यवहार न्यायालय में शपथ पत्र बनाया.
घर से मारपीट कर भगाया
पीड़िता ने एसडीपीओ के समक्ष न्याय की गुहार लगाते कहा कि जब वह अपनी मां के साथ लड़का के घर गयी तो लड़के व उसके परिजनों ने मारपीट की. घर से भगा दिया और धमकी दी कि अगर दूसरी बार आयी, तो जान से मार देंगे.
पीड़िता ने आरोपी लड़का पर शादी के खर्च के नाम पर दो लाख व मूल कागजात रखने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि अब लड़के के परिजन पूर्व से ही शादीशुदा होने व दो बच्चे का बाप होने का बात कह रहे हैं. लड़की की मां ने बताया कि जमीन बेच पैसा दिया था.