नगर परिषद में सुधरने की नहीं दिख रही है चेष्टा

नगर परिषद में सुधरने की नहीं दिख रही है चेष्टा डीबी रोड को नप ने फिर से बनाया कूड़ेदानसहरसा मुख्यालयनगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों में सुधरने की इच्छाशक्ति नहीं दिख रही है. साफ जगह पर गंदगी फैलाना इसकी आदत में शुमार हो गया है. डीबी रोड में बंद किये गये थाना गेट पर व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:35 PM

नगर परिषद में सुधरने की नहीं दिख रही है चेष्टा डीबी रोड को नप ने फिर से बनाया कूड़ेदानसहरसा मुख्यालयनगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों में सुधरने की इच्छाशक्ति नहीं दिख रही है. साफ जगह पर गंदगी फैलाना इसकी आदत में शुमार हो गया है. डीबी रोड में बंद किये गये थाना गेट पर व्यवसायियों ने आपसी सहयोग राशि से चापाकल लगाया था. प्लेटफॉर्म बना उस जगह को दुकानदार सहित आम राहगीरों के लिए उपयोगी बनाया था. नप ने उसी जगह को कूड़ा-कचरा फेंकने का स्थान बना डाला. आठ दिसंबर के प्रभात खबर के अंक में खबर छपी तो अगले ही दिन नौ दिसंबर को कूड़ा हटा उस स्थान को साफ कर दिया. लेकिन सप्ताह भर बीता नहीं कि ट्रैक्टर व ट्रॉली से कूड़ा भर-भर फिर से यहां गिराया जाने लगा. नप के इस रवैये पर लोग उसे कोस रहे हैं. फोटो- नप 1- सात दिसंबर को फैला कचराफोटो- नप 2- आठ दिसंबर को किया साफफोटो- नप 3- 17 दिसंबर को नप ने फिर से गिराया कूड़ा

Next Article

Exit mobile version