रेल इंजन भूमि अधग्रिहण को ले ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
रेल इंजन भूमि अधिग्रहण को ले ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 को मान्य करने की रखी मांग प्रतिनिधि, सहरसा शहरविद्युत रेल इंजन कारखाना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मधेपुरा जिले के तुनियाही, चकला, श्रीपुर के ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों से संबंधित मांगपत्र […]
रेल इंजन भूमि अधिग्रहण को ले ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 को मान्य करने की रखी मांग प्रतिनिधि, सहरसा शहरविद्युत रेल इंजन कारखाना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मधेपुरा जिले के तुनियाही, चकला, श्रीपुर के ग्रामीणों ने आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों से संबंधित मांगपत्र आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी को दिया. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मधेपुरा भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा दिये गये रिपोर्ट के विरुद्ध हमें आपत्ति है. उन्होंने कहा कि रेल मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि 307.756 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के पश्चात बाकी भूमि का डिनोटिफिकेशन कर दिया जायेगा. लेकिन ग्रामीणों ने आयुक्त से गुहार लगाते कहा कि रेल विभाग को निर्देश दें कि पहले बचे भूमि का पहले डिनोटिफिकेशन करें. उसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करें. ग्रामीणों ने कहा कि रेल अधिनियम 2008 का अब कोई अस्तित्व नहीं है. इसके लिए उचित प्रतिकार और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 ही मान्य हो. ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण में भूमि के बाजार मूल्य के चार गुणा के अतिरिक्त अधिनियम 2013 के अन्य प्रावधानों से वंचित नहीं करने की मांग की. इस मौके पर सर्वेश्वर कुमार, अजय कुमार, महानंद दास, पप्पू कुमार, रामानंद यादव, शिवशंकर प्रसाद, गणेश यादव, बलराम प्रसाद, ब्रजनंदन सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. फोटो-प्रदर्शन 24- आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते जमीन मालिक