रेलवे की जमीन दबंगों के कब्जे में, कार्रवाई की मांग सहरसा शहर. जिले के सिमरी बख्तियारपुर चकला निवासी बबलू कुमार साह मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख दबंगों के कब्जे वाली रेलवे की जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रसूख के बल पर रेलवे की जमीन में अवैध कब्जा कर भाड़े की वसूली की जा रही है जबकि गरीबों के अतिक्रमण को चंद मिनटों में ही उजाड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमीन अतिक्रमण कर दो मंजिला भवन तक का निर्माण कर लिया है व होटल तक का निर्माण किया गया है. उन्होंने ऐसे अतिक्रमणकारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है. ———तरंग प्रतियोगिता बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र स्तरीय बिहार सबजूनियर स्पोर्ट्स मीट-2015-16 तरंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतिम प्रतियोगिता में भाग लिया. संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया के समन्वयक देवनारायण यादव की देखरेख व व्यवस्थापक घनश्याम प्रसाद के संचालन में तरंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया वार्ड नंबर-10 के प्रांगण में तरंग कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिता में भाग लिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया, मध्य विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहा, मुसहरनिया, बनचोलहा एवं ईटहरा के वर्ग छह से आठ के चयनित छात्र-छात्राओं से प्रथम स्थान प्राप्त करने चयन हेतु सौर बाजार बीआरसी के लिए किया गया. इस अवसर पर समन्वयक देवनारायण यादव, व्यवस्थापक घनश्याम प्रसाद, रंजीत कुमार साह, अंजनी ब्रह्माणी, मनोज कुमार, सिकेंद्र यादव, राघवेन्द्र साह, सुमन, इंदेश्वरी राम की भूमिका सराहनीय रही. ———-कंबल वितरण बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित महादलित टोला बेलहा मुसहरी में वर्ल्ड विजन इंडिया परिवार के द्वारा कंबल वितरण को लेकर अध्यक्षता कर रहे विश्वकर्मा ग्राम विकास समिति चंदौर पूर्वी वार्ड नंबर-एक के वीरेन्द्र कुमार एवं स्थानीय मुखिया अवधेश कुमार के नेतृत्व में उद्घाटन कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू पासवान सहित एनजीओ वर्ल्ड विजन इंडिया परिवार के कर्मचारी राकेश दास जोसिंटेन लोगुन जिला प्रबंधक ने गरीब तबके के लोगों के बीच अपने हाथों से कंबल बांटने का काम किया. बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि कितना एनजीओ आया और कितना चला गया है. किसी भी जाली एनजीओ के साथ आपलोग अपना नजदीकी नहीं बनायेंगे. इन जरूरतमंद गरीबों के बीच ठंड से बचने हेतु कंबल का वितरण किया गया. इस वर्ल्ड विजन के पदाधिकारी सहित सदस्य को धन्यवाद दिया. इस मौके पर स्थानीय मुखिया अवधेश कुमार के साथ-साथ वर्ल्ड विजन परिवार के कार्यकर्ता श्रीमती साधना कुमारी, गणेश यादव, जितेन्द्र राम, पुलेन सादा, रामबली सादा, अन्नू कुमारी एवं चंदन दास सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ————ट्रक की ठोकर से तीन जख्मी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती स्थित अमन चौक के समीप शनिवार की देर शाम ट्रक की ठोकर से तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी सहरसा बस्ती निवासी रिक्शाचालक मो आजाद, मछली विक्रेता मो परवेज व मो तालिम को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां मछली विक्रेता पिता-पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जख्मी रिक्शाचालक ने बताया कि वह हटियागाछी से दोनों पिता-पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जख्मी रिक्शाचालक ने बताया कि वह हटियागाछी से दोनों पिता-पुत्र को डोली पेट्रोल पंप की ओर ले जा रहा था. अमन चौक के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. जख्मी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. ————-ट्रेन की चपेट में आने से एक जख्मी सहरसा सिटी. शनिवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से विशनपुर नवटोल मुरलीगंज मधेपुरा निवासी विजय झा जख्मी हो गया. परिजन राहुल झा ने बताया कि कारू खिरहरि हॉल्ट पर हादसा हुआ. जख्मी की हालत देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. ————-शिक्षक पुत्र ने पायी मेडिकल में सफलता सहरसा सिटी. मधेपुरा जिला के गोपालपुर उदाकिशुनगंज निवासी सह दुर्गा उच्च विद्यालय सिहौल से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शंभूनाथ झा व फूल देवी के तृतीय पुत्र रजनीश कुमार ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज के परीक्षा में 543 वां स्थान प्राप्त कर परिवार व जिले का नाम रौशन किया है. पुत्र की सफलता पर पिता ने कहा कि बचपन से ही मेधावी था. जिला स्कूल सहरसा से 10 वीं, एसएनएसआरकेएस कॉलेज से इंटर कर मुदरई मेडिकल कॉलेज तमिलनाडू से वर्ष 2013 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी. वहीं रजनीश ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन को दी. सफलता पर भाई रंजीत कुमार, राजेश कुमार, बहन संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है. फोटो-रजनीश 25- रजनीश कुमार————–अनुसूचित जाति-जनजाति मैट्रिक उत्तीर्ण को शिविर के माध्यम से मिलेगी प्रोत्साहन राशि सहरसा शहर. जिले के सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालयों के अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को जो वर्ष 2015 के बोर्ड परीक्षा में सफल रहे हैं. उन्हें शिविर के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जिला कल्याण कार्यालय में प्रोत्साहन राशि का वितरण अनुसूचित जाति-जनजाति के वैसे छात्र-छात्राओं को दी जायेगी जो वर्ष 2015 के बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर पास किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्रों को अपने साथ बोर्ड प्रवेश पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र के साथ बैंक का पासबुक लाना अनिवार्य है.————पूर्ण शराबबंदी की मांग सहरसा शहर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चिय में से एक निश्चिय पूर्ण शराबबंदी पेंच में फंसती नजर आ रही है. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद प्रत्याशी शैलेन्द्र शेखर ने कही. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले से यह साफ हो गया कि अब शराब माफिया, उत्पाद विभाग द्वारा गांव-गांव तस्करी के माध्यम से पहुंचेगा. उन्होंने पूर्ण शराबबंदी की मांग की है. वहीं उन्होंने महिषी प्रखंड अंतर्गत भेलाही गांव निवासी 64 वर्षीय छब्बेलाल सादा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.————–सड़क किनारे पड़े बिजली पोल से हो रही दुर्घटना सहरसा शहर. विद्युत विभाग द्वारा पूरब बाजार स्थित ढ़ाले के निकट सड़क किनारे बिजली पोल पड़े रहने से दुर्घटनाएं आम हो गयी है. महीनों पूर्व विभाग द्वारा सड़क किनारे पोल के रहने के कारण जाम की स्थिति में या फिर अंधेरे में लोग पोल से ठोकर लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.——————-आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति सहरसा सिटी. विद्युत पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन ने बताया कि इस दौरान नयाबाजार, सत्तर कटैया, महिषी, बलवाहाट फीडर बाधित रहेगा.—————छह से 14 वर्ष के नि:शक्त बच्चों के लिए जांच शिविर 24 सेसहरसा शहर. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में नि:शक्त बच्चों का एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे. सर्व शिक्षा परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश चंद्रदेव ने बताया कि श्रवण बाधित, अस्थि नि:शक्त छह से 14 वर्ष के बच्चों का शिविर के माध्यम से जांच करायी जायेगी. साथ ही उनके जरूरत की सामग्री भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को कहरा प्रखंड मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी, 26 दिसंबर को हरिवंश मध्य विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, 28 दिसंबर को मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी सत्तर कटैया, 30 दिसंबर को बीआरसी नवहट्टा प्रखंड, तीन जनवरी 2016 को मध्य विद्यालय उग्रतारा महिषी, पांच जनवरी को मध्य विद्यालय मैना सोनवर्षा, सात जनवरी को मध्य विद्यालय तेलिया हाट बनमा ईटहरी, नौ जनवरी को मध्य विद्यालय सलखुआ बाजार सलखुआ, 11 जनवरी को बीआरसी सौर बाजार 13 जनवरी को मध्य विद्यालय किशनपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा. ————–जला ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांगपतरघट. प्रखंड क्षेत्र के कहरा गांव में बीते दस दिनों से गांववासी ट्रांसफॉर्मर जले रहने के कारण अंधेरा में रहने को मजबूर है. ग्रामीणों ने बताया कि दस दिन पूर्व रात मे ट्रांसफॉर्मर अचानक जल गया. जिसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दे दी गयी है. बाबजूद ट्रांसफार्मर को बदला नही गया. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जेई को भी सूचना दी गयी, लेकिन वे अब उपभोक्ता का फोन भी नहीं रिसीव कर रहे. लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि लगभग दो सौ उपभोक्ता इस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित है. सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात करती है. लेकिन विभागीय अधिकारी के लापरवाही के कारण निर्देश धरातल पर नही उतर पा रहा है. लोगो ने कहा कि यदि अविलंब जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया, तो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. इस बाबत कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि जानकारी नही थी. सोमवार को जले ट्रांसफार्मर को बदल दिया जाएगा. आक्रोश व्यक्त करने वालों में निर्मल झा, सुभाष मिश्र, मनमोहन झा, इंद्र कुमार झा, उमाकांत झा, ललित झा, बाबू झा, मुकेश मिश्र सहित अन्य शामिल थे. ———-प्रतिरोध मार्च 22 को सहरसा शहर. जिले में गिरती विधि व्यवस्था, परचाधारियों पर दबंगों का कहर के विरोध में सीपीआइएम द्वारा समाहरणालय पर प्रतिरोध मार्च निकालेगी. पार्टी के वरीय नेता रंधीर कुमार ने बताया कि सरकार गठन के बाद जिला सहित पूरे बिहार में अपराधिक घटनाअों में काफी वृद्वि हुई है.
BREAKING NEWS
रेलवे की जमीन दबंगों के कब्जे में, कार्रवाई की मांग
रेलवे की जमीन दबंगों के कब्जे में, कार्रवाई की मांग सहरसा शहर. जिले के सिमरी बख्तियारपुर चकला निवासी बबलू कुमार साह मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख दबंगों के कब्जे वाली रेलवे की जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रसूख के बल पर रेलवे की जमीन में अवैध कब्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement